अजित पवार बोले- शरद ने परिवार में फूट डाली:पहले मैंने गलती की, अब वे कर रहे; बारामती से मेरे खिलाफ भतीजे युगेंद्र को उतारा

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने सोमवार को कहा, ‘NCP संरक्षक शरद पवार ने परिवार में फूट डाली और उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया। पहले मैंने गलती की थी, लेकिन ऐसा लगता है कि अब दूसरे लोग (शरद पवार) भी गलती कर रहे हैं।’ अजित ने कहा- ‘राजनीति को इतने निचले स्तर पर नहीं लाया जाना चाहिए, क्योंकि पीढ़ियों को एक होने में समय लगता है और परिवार को तोड़ने में एक पल भी नहीं लगता।’ अजित ने यह बात बारामती सीट से सोमवार को नामांकन भरने के बाद एक रैली में कही। उनके अलावा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने नामांकन दाखिल किया। शिंदे ने ठाणे की कोपरी पाचपाखडी और ठाकरे ने माहिम सीट से नामांकन भरा। अजित ने शरद पवार पर यह आरोप क्यों लगाया दरअसल, बारामती सीट पर उनके खिलाफ भतीजे युगेंद्र पवार NCP-शरद गुट से मैदान में हैं। उन्होंने भी आज नामांकन भरा। इस दौरान शरद पवार और बारामती की सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद थीं। इससे पहले लोकसभा चुनाव में अजित ने बारामती सीट पर बहन सुप्रिया सुले ​​​​​​के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा को चुनाव लड़वाया था। सुनेत्रा हार गई थीं।। इसके बाद अजीत ने इसे अपनी भूल बताया था। उन्होंने कहा था कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। अब एक बार फिर पवार परिवार के 2 लोग आमने-सामने हैं। अजित ने 13 अगस्त को कहा था- पत्नी को बहन के खिलाफ चुनाव लड़ाना गलती… पढ़ें पूरी खबर नॉमिनेशन और रोड शो की तस्वीरें युगेंद्र बोले- लड़ाई मुश्किल नहीं, लेकिन आसान भी नहीं
युगेंद्र ने कहा- अजित पवार के खिलाफ लड़ाई मुश्किल नहीं होगी, लेकिन आसान भी नहीं होगी। बारामती के लोग पवार साहब के साथ हैं। पवार साहब ने यही बात लोकसभा में भी दिखाई थी। यह काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि परिवार में यह सब हो रहा है। इसकी शुरुआत लोकसभा चुनाव से हुई थी। पहले अजित पार्टी के संस्थापक और परिवार के मुखिया शरद पवार साहब के मार्गदर्शन में थे, लेकिन पिछले सालों में जो हुआ, उसे पूरे भारत ने देखा। पार्टी टूटने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें चुनाव चिह्न भी दे दिया। हालांकि परिवार में हम सभी ने फैसला किया कि हमें पवार साहब के साथ रहना चाहिए, क्योंकि वे NCP के संस्थापक हैं। वे परिवार के मुखिया हैं और उनकी वजह से न केवल बारामती बल्कि आसपास के सभी लोगों का विकास हुआ है। शरद पवार बोले- जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें
शरद पवार बोले- 57 साल पहले मैं बारामती से नामांकन दाखिल करने पहली बार आया था। तब से लोगों ने उन्हें लगातार प्यार दिया। मेरा बारामती के लोगों के साथ तब से जुड़ाव है। सभी युवा उम्मीदवारों को मेरा सुझाव है कि लोगों के साथ जुड़ाव बनाए रखें। विनम्र रहें और जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करें। शरद पवार ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) राज्य की कुल 288 सीटों में से 90 से 95 प्रतिशत सीटों पर आम सहमति पर पहुंच गई है। हमारी लड़ाई उन लोगों के खिलाफ है जिन्होंने राजनीतिक दलों में फूट डाली और विचारधारा से समझौता किया। जो लोग सत्ता में हैं, उन्होंने लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया। महाराष्ट्र में सिंगल फेज में 20 नवंबर को चुनाव, 23 नवंबर को रिजल्ट महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को 2024 को खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र में महायुति यानी शिवसेना, भाजपा और NCP अजित पवार गुट की सरकार है। एंटी इनकम्बेंसी और 6 बड़ी पार्टियों के बीच बंटने वाले वोट को साधना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती होगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा 23 से 9 सीटों पर सिमटी
2024 लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में INDIA गठबंधन को 30 और NDA को 17 सीटें मिलीं।। इनमें BJP को 9, शिवसेना को 7 और NCP को सिर्फ 1 सीट मिली। भाजपा को 23 सीटों का नुकसान हुआ। 2019 लोकसभा चुनाव से NDA को 41 सीटें मिली थीं। 2014 में यह आंकड़ा 42 था। यानी आधे से भी कम। लोकसभा चुनाव के हिसाब से भाजपा को नुकसान का अनुमान
2024 लोकसभा चुनाव के हिसाब से भाजपा 60 सीटों के आसपास सिमट जाएगी। विपक्षी गठबंधन के एक सर्वे में राज्य की 288 सीटों पर MVA यानी महाविकास अघाड़ी को 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। भाजपा के लिए मराठा आंदोलन सबसे बड़ी चुनौती है। इसके अलावा शिवसेना और NCP में तोड़फोड़ के बाद उद्धव ठाकरे और शरद पवार के साथ लोगों की सिम्पैथी है। महाराष्ट्र 2019 विधानसभा चुनाव समीकरण ……………………………………………… महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… महाराष्ट्र में NDA के बीच सीट शेयरिंग फाइनल: भाजपा 155, शिवसेना 78 और NCP 55 सीटों पर लड़ेंगी महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर 18 अक्टूबर की देर रात अमित शाह के घर NDA के घटक दलों की ढाई घंटे बैठक चली थी। इसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी CM अजित पवार शामिल हुए थे। बैठक में राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर में से भाजपा 155, शिवसेना शिंदे गुट 78 और NCP अजित पवार गुट 55 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पूरी खबर पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *