शाहरुख खान ने डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म दूल्हा मिल गया में कैमियो किया था। डायरेक्टर ने कहा कि किंग खान ने फिल्म के प्रोड्यूसर विवेक वासवानी से वादा किया था कि वे फिल्म में कैमियो करेंगे। एक्टर ने अपना वादा तब भी निभाया, जब इस फिल्म के साथ सब कुछ गलत हो रहा था। शाहरुख ने हर हाल में अपना वादा निभाया सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत में मुदस्सर ने बताया कि 2010 की फिल्म दूल्हा मिल गया की मेकिंग के दौरान बहुत कुछ गलत हुआ था। उन्होंने कहा कि शाहरुख ने कभी भी विवेक या उन्हें धोखा नहीं दिया और न ही उनका फिल्म में काम करने से बचने का कोई इरादा था। दरअसल, शाहरुख ने प्रोड्यूसर से वादा किया था कि वे हर हालत में फिल्म में कैमियो करेंगे और एक्टर अपने इस बात पर कायम रहे। मुदस्सर ने आगे कहा- वह एक पठान हैं। मैं एक पठान हूं और मुझे पता है कि हमारे शब्द का कुछ मतलब होता है। डायरेक्टर बोले- शाहरुख बड़े दिल वाले हैं बातचीत में मुदस्सर ने बताया कि शाहरुख का कैमियो भी इस फिल्म को फ्लॉप होने से बचा नहीं सकता था। हालांकि इसके बाद भी शाहरुख ने इस फिल्म में काम किया। डायरेक्टर ने एक्टर को बड़े दिल वाला भी कहा। डायरेक्टर ने कहा- शूटिंग के दौरान पैसे खत्म हुए, हमने अपनों को भी खोया मुदस्सर ने आगे कहा कि फिल्म दूल्हा मिल गया की शूटिंग के वक्त सब कुछ गलत हो रहा था। उनके पास पैसे खत्म हो गए थे, एक सेट ढह गया और समय के साथ स्टार्स के चेहरें बदलते रहे। सबसे ज्यादा दुख की बात यह रही कि उस दौरान फरदीन, विवेक और उन्होंने अपने पिता को खो दिया। हाल ही में मुदस्सर की फिल्म खेल खेल में रिलीज हुई है। आने वाले समय में वे फिल्म पति पत्नी और वो के सीक्वल का डायरेक्शन करने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि कार्तिक आर्यन को फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट पसंद आई है। हालांकि स्टार कास्ट से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है।
Credit: Dainik Bhaskar