साउथ अफ्रीका ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड ने वनडे के बड़े टूर्नामेंट से 8 अपने रेग्युलर प्लेयर्स को आराम दिया है, जबकि कुछ नए प्लेयर्स को आजमाने का फैसला लिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को सितंबर-अक्टूबर में अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। इन सीरीज से कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्त्या, मार्को यानसन, तबरेज शम्सी, जेराल्ड कूट्जी, डेविड मिलर और हेनरिक क्लासन को टीमों में शामिल नहीं किया है, जबकि ऑलराउंडर जैसन स्मिथ, नकबायोमजी पीटर और एंडले सिमलेने जैसे युवाओं को जगह दी गई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस पोस्ट के जरिए टीम का ऐलान किया… 20 दिन में 8 मुकाबले खेलेगी टीम, इनमें 6 वनडे
18 सितंबर से शुरू हो रहे इस दौरे में अफ्रीकी टीम 20 दिन में 8 मैच खेलेगी। इनमें 6 वनडे और 2 टी-20 शामिल हैं। टीम 18 से 22 सितंबर के बीच अफगानिस्तान से UAE में 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। फिर अबुधाबी जाएगी, जहां 27 और 29 को आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 और 2 से 7 अक्टूबर तक 3 वनडे खेले जाएंगे। ये पांचों मैच शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। एनगिडी की वापसी, डी कॉक को मौका नहीं
इस टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की वापसी हुई है। वे चोट के कारण विंडीज दौरे का हिस्सा नहीं थे। वहीं, क्विंटन डी कॉक को मौका नहीं दिया गया है। साथ ही तेज गेंदबाज क्वेन मफाका स्कूल एग्जाम में व्यस्त हैं। मार्करम, हेंड्रिक्स और सिमेलाने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा हैं, लेकिन आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। रासी वान डर डुसेन और रयान रिकेल्टन सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका वनडे टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, ऐडन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबायोमजी पीटर, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, लिजाड विलियम्स। आयरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका टी-20 टीम: ऐडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नंद्रे बर्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स , लिजाड विलियम्स। आयरलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका वनडे टीम टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरजी, ब्योर्न फोर्टुइन, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिन, लिजाद विलियम्स।
Posted inSports