अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट के पहला दिन का खेल रद्द:खराब आउटफील्ड के कारण टॉस भी नहीं हुआ; कल 9:30 बजे शुरू होगा खेल

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट में पहले दिन का खेल खराब आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया। आउटफील्ड गीला होने के कारण टॉस भी नहीं हो सका, अब मंगलवार सुबह 9 बजे टॉस होगा। जबकि खेल 9:30 बजे से शुरू होगा। आज का खेल सुबह 10 बजे से शुरू होना था। न्यूजीलैंड टीम फिलहाल एशिया दौरे पर है। टीम अफगानिस्तान से एक टेस्ट के बाद श्रीलंका जाकर 2 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। फिर 16 अक्टूबर से टीम भारत में 3 टेस्ट खेलेगी। नोएडा में दो हफ्ते से लगातार बारिश
ग्रेटर नोएडा में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कल रात भी भारी बारिश हुई थी। इसकी वजह से मैदान गीला हो गया और अभी तक सूख नहीं पाया है। ग्राउंड्समैन मैदान को सुपर सॉपर की मदद से ठीक करने में लगे हुए हैं। इब्राहिम जादरान मुकाबले से बाहर
अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान न्यूजीलैंड के खिलाफ इस इकलौते टेस्ट से बाहर हो गए हैं। नेट प्रैक्टिस के समय उनके बाएं पैर में मोच आ गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- ‘टॉप ऑर्डर बल्लेबाज इब्राहिम जादरान को बाएं पैर में मोच के कारण अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।’ एकमात्र टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्कॉड​​​​​
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग। अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजाई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद। यह खबर भी पढ़ें…
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इंग्लैंड दूसरी पारी में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। श्रीलंका ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, इसलिए उन्हें 219 रन का टारगेट मिला। टीम ने तीसरे सेशन में 15 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 94 रन बना लिए, उन्हें अब भी 125 रन की जरूरत है। जबकि उनके 9 विकेट बाकी हैं। पूरी खबर…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *