अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला क्रिकेट टेस्ट मैच चौथे दिन भी शुरू नहीं हो सका। गुरुवार सुबह से NCR, ग्रेटर नोएड सहित दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के मैदान पर पानी भर गया है। इस कारण अंपायर्स ने चौथे दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया, अगर मौसम साफ रहा तो अंपायर्स शुक्रवार, 13 सितंबर को सुबह एक बार फिर मैदान का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद फैसला होगा कि मुकाबला रद्द किया जाए या नहीं। वहीं, ग्राउंड से जुड़े सूत्र बतातें हैं कि आने वाले कुछ दिनों तक मैदान सूखना मुश्किल है। अब तक टॉस भी नहीं हो सका
शुरुआती 3 दिनों का खेल भी रद्द हो चुका है। अब तक इस एकमात्र टेस्ट का टॉस भी नहीं हो सका है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को जारी प्रेस रिलीज में कहा था- ‘लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया।’ स्टेडियम के 3 फोटोज नोएडा में दो हफ्ते से लगातार बारिश
ग्रेटर नोएडा में पिछले दो हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। कल रात भी भारी बारिश हुई थी। ग्राउंड्समैन मैदान को सुपर सॉपर की मदद से ठीक करने में लगे रहे। अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका से टेस्ट सीरीज खेलेगा न्यूजालैंड
इस टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड टीम श्रीलंका और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट गाले में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 18 सितंबर से शुरू होगा। वहीं भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से खेली जाएगी। एकमात्र टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्कॉड
न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिचेल, विल ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सीयर्स, केन विलियमसन, विल यंग। अफगानिस्तान: हसमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, जिया उर रहमान अकबर, शम्स उर रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, खलील अहमद।
Posted inSports