अमेररिका में जॉर्जिया के अपालाची हाई स्कूल में गोलीबारी हुई। हमले में 4 लोगों की मौत होने की खबर है। 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह स्कूल विंडर शहर में है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भारतीय समयानुसार बुधवार को रात 8 बजे हुई। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी स्कूली छात्र हो सकता है। हालांकि आरोपी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। मौक पर जांच एजेंसी FBI की टीम पहुंच गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को घटना के संबंध में की जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि होमलैंड सुरक्षा सलाहकार लिज शेरवुड-रैंडल ने राष्ट्रपति को घटना के संबंध में ब्रीफ किया है। घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं… जॉर्जिया के गर्वनर बोले- लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें
जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने राज्य की एजेंसियों को तुरंत राहत मुहैया कराने के लिए कहा है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैं जॉर्जिया के सभी निवासियों से अनुरोध करता हूं कि मेरे परिवार के साथ जुड़कर स्कूल में मौजूद लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करें। हम यथास्थिति से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहें हैं। खबर अपडेट हो रही है…
Posted inInternational