अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एक्टिव बॉलर:WTC के टॉप विकेट टेकर भी बने; सुंदर ने 5 बल्लेबाजों को बोल्ड किया, रिकॉर्डस

भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड की पहली पारी में सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए। 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। सुंदर का यह बेस्ट बॉलिंग फिगर है। अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एक्टिव बॉलर बन गए। पुणे टेस्ट के पहले दिन के रिकॉर्डस… 1. अश्विन ने नाथन लायन को पीछे छोड़ा
भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट लिए। वे दुनिया के सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एक्टिव प्लेयर बन गए हैं। उनके नाम अब टेस्ट में 531 विकेट दर्ज हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को पीछे छोड़ा। वहीं टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उनके नाम 800 विकेट हैं। 2. अश्विन ने WTC में 189 विकेट लिए
रविचंद्रन अश्विन पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन ने पहली पारी में 3 विकेट लिए । ​​इन तीन विकेट के साथ उन्होंने 2019 से 2024 तक WTC में 39 मैचों में 189 विकेट लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 43 टेस्ट में 187 विकेट हैं। 3. सुंदर एक पारी में सबसे ज्यादा बैटर्स को बोल्ड करने वाले 5वें भारतीय
वॉशिंगटन सुंदर एक टेस्ट की एक पारी में 5 बैटर्स को बोल्ड करने वाले 5वें भारतीय बॉलर बने। उन्होंने पुणे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। इसमें रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी और एजाज पटेल का नाम शामिल है। 4. सुंदर ने पहली पारी में 7 विकेट झटके
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया। सुंदर ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट झटक लिए। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय गेंदबाज का चौथा सबसे बेस्ट प्रदर्शन है। इस लिस्ट में टॉप चार में तमिलनाडु के तीन गेंदबाज शामिल हैं। 5. पहली बार एक पारी में भारत के लिए सभी 10 विकेट दो ऑफ स्पिनर ने झटके
यह किसी मेंस टेस्ट के एक पारी में पहली बार है जब भारत के लिए दाएं हाथ के दो ऑफ स्पिनर ने सभी 10 विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के पहले तीन विकेट निकाले थे जबकि अंतिम सात विकेट वॉशिंगटन ने झटके। 6. इस साल दो बार भारतीय स्पिनर्स ने पहले दिन सभी 10 विकेट चटकाए
1977 से 2023 के बीच ऐसा एक बार भी नहीं हुआ था जब भारतीय स्पिनर्स ने टेस्ट मैच के पहले दिन सभी 10 विकेट चटकाए हों। वहीं 2024 में भारतीय स्पिनर्स दो बार ऐसा कर चुके हैं। पुणे से पहले इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में भी भारतीय स्पिनर्स ने पहले दिन सभी 10 विकेट चटकाए थे। सुंदर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 7 विकेट लिए, वॉशिंगटन सुंदर सर्च कर रहे लोग
टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर समेट दी। पहला दिन भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। वॉशिंगटन सुंदर ने 7 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। इसके बाद लोग लगातार वॉशिंगटन सुंदर के बारे में सर्च कर रहे है। पिछले कुछ दिनों का ग्राफ देखा जाए तो साफ समझ आता है कि वॉशिंगटन सुंदर का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स… सोर्स: Google Trends
——————————————————————————————— भारत-न्यूजीलैंड दूसरे मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… सरफराज की जिद पर रोहित ने लिया रिव्यू:सुंदर की ड्रीम डिलीवरी पर रचिन बोल्ड, बुमराह के ओवर में कॉन्वे का हैट्रिक चौका; मोमेंट्स टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट के पहले दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 259 रन पर समेट दी। जवाब में स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं। पहला दिन भारतीय स्पिनर्स के नाम रहा। वाशिंगटन सुंदर ने 7 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। अश्विन का पहले ओवर में विकेट लेना, सरफराज खान का रिव्यू के लिए कप्तान रोहित को मनाना, बेहतरीन ऑफ स्पिन पर सुंदर का रचिन रवींद्र को बोल्ड करना पहले दिन के यादगार पल रहे। पढ़ें पूरी खबर…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *