आमिर खान छोड़ना चाहते हैं फिल्मी करियर:रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में भावुक हुए एक्टर, कहा- लोग मेरे कपड़ों का मजाक उड़ाते हैं

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बीते लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद ही आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की थी। अब हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में आमिर खान ने कहा है कि वो फिल्में छोड़ना चाहते हैं। रिया चक्रवर्ती बीते कुछ समय से अपना पॉडकास्ट चला रही हैं। उनके पॉडकास्ट की पहली मेहमान सुष्मिता सेन थीं। अब आमिर खान उनके पॉडकास्ट के अगले मेहमान बने हैं। हाल ही में रिया ने इस पॉडकास्ट का एक ट्रेलर जारी किया है, जिसमें आमिर खान करियर और ब्रेक पर बात करते नजर आए हैं। रिया ने बातचीत के दौरान आमिर से कहा है, जब भी आप आइना देखते हैं, तो आपको क्या लगता है कि मैं गुड लुकिंग हूं, या मैं स्टार हूं, या मैं आमिर खान हूं। इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, मैं मैजिक पर यकीन करता हूं, परफेक्शन पर नहीं। मुझे फिल्मों से हटना है। इस पर रिया ने उनसे कहा है कि वो झूठ बोल रहे हैं। जब आमिर ने कहा कि वो सच बोल रहे हैं, तो जवाब में रिया ने कहा कि लाय डिटेक्टर टेस्ट करना चाहिए। बातचीत के दौरान आमिर खान ने ये भी कन्फर्म किया है कि उन्होंने थैरेपी ली है, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। आगे रिया ने कहा कि अगर आप किसी से बात कर रहे हैं, तब भी दुख आपको इनडल्ज कर सकता है। इस पर आमिर ने कहा है, उस वक्त मेरे लिए काफी मुश्किल था। ये कहते ही आमिर खान भावुक हो गए। आगे आमिर ने अपनी जिंदगी के चैप्टर 2 की बात की है। बातचीत के दौरान आमिर खान ने ऋतिक रोशन को हैंडसम बताया है, जबकि शाहरुख खान के लिए उन्होंने कहा है कि वो वाकई बेहद हैंडसम हैं। इस बीच उन्होंने सलमान को भी हैंडसम कहा है। जब रिया ने उनसे कहा कि वो भी बेहद हैंडसम हैं और इस बात पर पूरा देश पहली बार उनसे सहमत होगा, तो जवाब में एक्टर ने कहा है, लोग तो मेरे कपड़ों का मजाक उड़ाते हैं कि ये पता नहीं किया पहनकर आ गया है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, मैंने ये कभी नहीं कहा कि आप स्टाइलिश हैं। ये सुनते ही आमिर खान जोर से हंस पड़े। इस पॉडकास्ट का ट्रेलर जारी कर रिया चक्रवर्ती ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से लिखा है, मैं सच्चे स्टार और सच्चे दोस्त का स्वागत करने पर बेहद रोमांचित हूं। उनके अनुभवों, स्टारडम, पेरेंटहुड, दुख और बहुत कुछ में गोते खाने के लिए बने रहिए। सितारे जमीन पर से वापसी करेंगे आमिर खान बताते चलें कि आमिर खान की आखिरी रिलीज फिल्म 2022 की लाल सिंह चड्ढा थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, जिसके बाद आमिर खान ने फिल्मों से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद आमिर ने लापता लेडीज प्रोड्यूस की थी, जो जबरदस्त हिट रही। फिल्म को उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने डायरेक्ट किया था। जल्द ही एक्टर सितारे जमीन पर से कमबैक करने वाले हैं। फिल्म में वीरेंद्र भारद्वाज की भूमिका निभाने के साथ-साथ आमिर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है।

Credit: Dainik Bhaskar

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *