ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आती रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी किसी फैशन इवेंट या फिर अवार्ड सेरेमनी में जाती हैं तो बेटी आराध्या भी मौजूद रहती हैं। इसी बीच अबु धाबी में आईफा नाइट में ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। जहां पैपराजी को उन्होंने आराध्या से जुड़े सवाल पर जबरदस्त जवाब दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐश्वर्या का रिपोर्टर को करारा जवाब दरअसल, एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या राय बच्चन से आराध्या को लेकर सवाल किया कि आराध्या हमेशा आपके साथ नजर आती हैं। वह वाकई सबसे बेस्ट सीख रही हैं। रिपोर्टर का सवाल सुनते ही ऐश्वर्या ने उसकी तरफ हाथ दिखाया और बात को कटाते हुए कहा, ‘वो मेरी बेटी है, वो हमेशा मेरे साथ रहती है।’ बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (तमिल) का अवार्ड मिला। यूजर्स बोले- स्कूल नहीं जाती आराध्या ऐश्वर्या और आराध्या को अक्सर साथ में देखकर यूजर्स भी दोनों की वीडियो पर जमकर कमेंट करते हैं। कुछ ऐश्वर्या को केयरिंग मॉम बताते हैं तो कुछ का कहना होता है कि क्या आराध्या स्कूल नहीं जाती? क्या उनकी पढ़ाई पर असर नहीं पड़ रहा? हालांकि, ऐश्वर्या ने एक बार ‘द क्विंट’ से बातचीत में बताया था कि वह अपना ट्रैवल इस तरह प्लान करती हैं, ताकि आराध्या के स्कूल और पढ़ाई पर असर ना हो। पेरिस फैशन वीक में भी बेटी के साथ पहुंची थीं ऐश्वर्या हाल ही में पेरिस फैशन वीक में भी ऐश्वर्या बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। जहां से दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे।
Posted inBollywood