आलिया भट्ट ने 6 नवंबर 2022 को बेटी राहा को जन्म दिया था। हाल ही में आलिया ने बताया है कि बेटी के जन्म से पहले ही उन्होंने जूनियर एनटीआर के साथ बच्चे के नाम पर चर्चा की थी। चर्चा के दौरान जूनियर एनटीआर को राहा नाम इतना पसंद आया था कि वो दुआ कर रहे थे कि बेटी ही हो। हाल ही में जूनियर एनटीआर ने अपनी फिल्म देवरा का प्रमोशन, आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा के साथ किया है। इस दौरान करण जौहर ने दोनों का इंटरव्यू भी लिया। इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया, ये प्यार तब शुरू हुआ, जब तारक (जूनियर एनटीआर) विनय से हैदराबाद में हुए फिल्म ब्रह्मास्त्र की प्रेस मीट में आए। मुझे याद है कि उस समय मैं पूरी तरह प्रेग्नेंट थी। तारक ने मुझसे कहा था, इवेंट हो जाएगा, लेकिन फिर आपको मेरे घर पर डिनर करने आना होगा। उस छत पर वो बेहद वॉर्म शाम थी, हम डिनर कर रहे थे, बात कर रहे थे। मुझे याद है कि वो पहली बार था, जब हमने होने वाले बच्चे के नाम सोचे थे। आगे आलिया ने कहा है, हम हर किसी के सामने हम यह बात कर रहे थे मुझे याद है रणबीर और मैं कह रहे थे कि अगर लड़का होगा, तो ये नाम होगा। लड़की होगी तो वो नाम होगा। इस दौरान करण ने पूछा कि क्या उस डिस्कशन में राहा नाम डिस्कस हुआ था। इस पर आलिया ने कहा, हां हमने किया था। हमने कुछ नाम चुने थे। इस पर जूनियर एनटीआर ने कहा है, मैं दुआ कर रहा था कि राहा ही नाम रखा जाए और फाइनली ऐसा ही हुआ। बताते चलें कि आलिया भट्ट ने जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म आरआरआर में काम किया है। इन दिनों एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म जिगरा के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। फिल्म जिगरा 11 अक्टूबर को रिलीज होगी, जिसमें उनके साथ वेदांग रैना लीड रोल में होंगे। वहीं जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा 27 सितंबर को रिलीज होगी।
Posted inBollywood