इंडिया-सी ने इंडिया-डी को 4 विकेट से हराया:इंडिया-ए के खिलाफ इंडिया-बी को 240 रन की बढ़त, ऋषभ पंत की फिफ्टी

दलीप ट्रॉफी के तीसरे दिन शनिवार को इंडिया-सी ने इंडिया-डी को 4 विकेट से हरा दिया। 233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया-सी की टीम ने आर्यन जुयाल के 47 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड के 46 रन के चलते जीत दर्ज की। इंडिया-डी की तरफ से सारांश जैन ने 4 विकेट लिए। एक अन्य मुकाबले में इंडिया-बी की टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही इंडिया-बी की टीम की कुल बढ़त 240 रन की हो गई है। इंडिया-बी की तरफ से ऋषभ पंत ने 61 रन की पारी खेली। जबकि इंडिया-ए के लिए खलील अहमद और आकाश दीप ने 2-2 विकेट हासिल किए। ऋषभ पंत ने हाफ सेंचुरी लगाई
पहली पारी में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 231 रन पर ऑलआउट कर दिया था। जिसके आधार पर उन्हें 90 रन की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी की शुरुआत खराब रही। टीम के दोनों ओपनर्स 14 रन के अंदर पवेलियन लौट गए। जबकि पहली पारी के शतकवीर मुशीर खान बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान और ऋषभ पंत ने इंडिया-बी की पारी को संभाला। सरफराज ने 46 और ऋषभ ने 61 रन बनाए। पंत ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। सरफराज ने आकाश दीप को एक ओवर में 5 चौके लगाए
इंडिया-बी की दूसरी पारी के 10वें ओवर में सरफराज खान ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को 5 गेंद पर 5 चौके लगाए। सरफराज ने पहली गेंद डॉट करने के बाद दूसरी गेंद पर कट शॉट, तीसरी गेंद पर कवर ड्राइव, चौथी गेंद पर फ्लिक, पांचवीं गेंद पर स्ट्रैट ड्राइव और आखिरी गेंद पर कट शॉर्ट के साथ 5 बाउंड्री लगाई। आर्यन जुयाल और ऋतुराज गायकवाड ने मैच जिताया
इंडिया-सी के कप्तान गायकवाड और साईं सुदर्शन ने शानदार शुरुआत दी। ऋतुराज ने 46 वहीं साईं सुदर्शन ने 22 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आर्यन जुयाल ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर शानदार खेल दिखाया। आर्यन ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 47 और रजत पाटीदार ने 44 रन की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (35) ने मानव सुथार (19) के साथ मिलकर इंडिया-सी को मैच जीता दिया। इंडिया-डी की तरफ से स्पिनर सारांश जैन ने 4 विकेट लिए। इंडिया-ए ने पहले सेशन में 5 विकेट गंवाए
तीसरे दिन 134/2 से आगे खेलने उतरी इंडिया-ए की टीम ने पहले सेशन में अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट खोए। इस दौरान दूसरे दिन अर्धशतकीय साझेदारी निभाने वाली रियान पराग (30) और केएल राहुल (37) की जोड़ी भी सेट होने के बाद पवेलियन लौट गई। जबकि शिवम दुबे (20) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। लंच तक इंडिया-ए का स्कोर 208/7 है, टीम फिलहाल इंडिया-बी की पहली पारी के स्कोर से 113 रन पीछे है। इंडिया-बी की ओर से नवदीप सैनी 3 विकेट और मुकेश कुमार 2 विकेट लिए हैं। इंडिया-डी दूसरी पारी में 236 रन पर ऑल-आउट
दूसरे दिन कप्तान श्रेयस अय्यर (54) और देवदत्त पड्डिकल (56) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 200 रनों का आंकड़ा पार करने वाले इंडिया-डी की टीम तीसरे दिन के पहले सेशन में 236 रनों पर सिमट गई। तीसरे दिन की शुरुआत में टीम के अंतिम तीन बल्लेबाज महज 30 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। इस दौरान अक्षर पटेल (28) ने निचले क्रम में एक अच्छी पारी खेली। जबकि दूसरे दिन 5 विकेट लेने वाले मानव सुथार ने तीसरे दिन दो और बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने इस पारी में 49 रन देकर 7 विकेट हासिल किए। अब मुकाबले की चौथी पारी में इंडिया-सी के सामने 233 रन का लक्ष्य है। दूसरे दिन का खेल….. पराग-राहुल ने नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी इंडिया-बी की पहली पारी के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-ए को कप्तान शुभमन गिल (25) और मयंक अग्रवाल (36) की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 57 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि, नवदीप सैनी ने एक के बाद एक दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इंडिया-ए को दोहरा झटका दिया। इस दोहरे झटके के बाद रियान पराग और केएल राहुल की जोड़ी ने इंडिया-ए की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाकर टीम के स्कोर को सौ रनों के पार पहुंचाया। दूसरे दिन के अंत तक दोनों बल्लेबाजों ने 68 रन की नाबाद साझेदारी की। श्रेयस-पड्डिकल ने लगाया अर्धशतक दूसरी ओर, पहली पारी में 4 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-डी की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। अर्थव तायड़े (15) और यश दुबे (5) की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर से फेल साबित हुई। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (54) और देवदत्त पड्डिकल (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर इंडिया-डी की पारी संभाली। इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद रिकी भुई ने भी 44 रन की अच्छी पारी खेली। इस दौरान युवा स्पिनर मानव सुथार ने इंडिया-डी के अन्य बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने महज 30 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इंडिया-बी अपनी पहली पारी में 321 रन पर ऑलआउट इससे पहले इंडिया-बी अपनी पहली पारी में 321 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर मुशीर खान ने 181 रन की पारी खेली। 373 गेंदों में मुशीर ने 16 चौके और पांच छक्के लगाए। वहीं इंडिया-सी 168 रन पर ऑलआउट हो गई। अनंतपुर में खेले जा रहे मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली टीम इंडिया सी को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली। मुशीर-नवदीप के बीच आठवें विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी हुई इंडिया ए और इंडिया बी के बीच बेंगलुरु में खेले जा रहे मैच में ए की ओर से मुशीर खान के अलावा नवदीप सैनी ने 56 रन की पारी खेली। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 403 गेंदों पर 205 रन की साझेदारी हुई। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पहली पारी में ओपनर यशस्वी जायसवाल 30 और कप्तान ईश्वरन 13 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज खान 9, ऋषभ पंत 7 रन पर आउट हुए। नीतीश कुमार रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर खाता नहीं खोल सके। इंडिया ए के लिए आकाश दीप ने 4 विकेट झटके। खलील अहमद और आवेश खान को 2-2 विकेट मिले। कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। वहीं वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हुए। बाबा इंद्रजीत ने 149 बॉल पर 72 रन बनाए ​​​
इंडिया सी की ओर से बाबा इंद्रजीत ने 149 बॉल पर 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने 34 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी की ओर हर्षित राणा ने 4 विकेट झटके। अक्षर पटेल और सारांश जैन को 2-2 विकेट मिले। 1. इंडिया ए Vs इंडिया बी: पहले सेशन में खाली हाथ रहे गेंदबाज
दूसरे दिन इंडिया बी ने 202/7 के स्कोर से खेलना शुरू किया। शतकवीर मुशीर खान ने 105 और नवदीप सैनी ने 29 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया। यहां मुशीर ने तेजी से रन बनाते हुए 150 रन का आंकड़ा पार किया, तो नवदीप ने संयम से पारी को आगे बढ़ाया। वे भी फिफ्टी के करीब पहुंच गए। इस सेशन के दौरान इंडिया ए के गेंदबाज विकेट के लिए तरश गए। 2. इंडिया सी Vs इंडिया डी: पोरेल के आउट होते ही बिखरी टीम
इंडिया सी ने पहले दिन 94 पर 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में बाबा इंद्रजीत और अभिषेक पोरेल ने पारी आगे बढ़ाई, लेकिन अभिषेक 34 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हर्षित राणा ने LBW कर दिया। पोरेल के आउट होने के बाद इंद्रजीत को किसी का साथ नहीं मिला। वे एक छोर से रन बनाते रहे और दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। निचले क्रम में मानव सुथार ने 1, रितिक शोकीन ने 5, विजयकुमार वैशाख ने 1 और अंशुल कंबोज ने 2 रन बनाए। पहले दिन का खेल… मुशीर खान ने शतक जमाया, सैनी के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप
मुशीर खान ने मुकाबले के पहले दिन शतक पूरा किया। वे 105 रन पर नाबाद रहे थे। वहीं, नवदीप सैनी 29 रन पर नाबाद थे। टीम बी ने 7 विकेट खेकर 202 रन बनाए थे। ओपनर यशस्वी जायसवाल 30 और कप्तान ईश्वरन 13 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज खान 9, ऋषभ पंत 7 रन पर आउट हुए। नीतीश कुमार रेड्‌डी और वॉशिंगटन सुंदर खाता नहीं खोल सके। इंडिया ए के खलील अहमद, आकाश दीप और आवेश खान को 2-2 विकेट मिले। वॉशिंगटन सुंदर रन आउट हुए। 2. इंडिया सी 164 रन पर ऑलआउट, अक्षर की फिफ्टी
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इंडिया डी 164 रन पर ऑलआउट हुई। अक्षर पटेल 86 रन का योगदान दिया। शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पहले दिन इंडिया सी ने 4 विकेट खोकर 94 रन बनाए थे। इंडिया डी ने 4 रन के टीम स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां ओपनर अथर्व तायड़े 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अंशुल कंबोज ने विजयकुमार वैशाख के हाथों कैच कराया। तायड़े के पीछे यश दुबे भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान श्रेयस अय्यर भी 9 रन ही बना सके। देवदत्त पडिक्कल तो खाता भी नहीं खोल सके। टीम के टॉप-6 में से 4 बैटर्स दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। 76 पर 8 विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल ने पारी संभाली और 86 रन की पारी खेलकर स्कोर 150 पार पहुंचाया। इंडिया सी की ओर से विजयकुमार वैशाख 3 विकेट झटके। अंशुल कंबोज और हिमांशु चौहान ने 2-2 विकेट लिए। पहले दिन की पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें टीम इंडिया में जगह तलाश रहे कई खिलाड़ी
इस टूर्नामेंट में भारत के कई स्टार क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें ऋषभ पंत, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार प्लेयर्स शामिल हैं। वहीं, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा पहले राउंड में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। BCCI ने बुधवार को बताया कि ईशान यादव और सूर्यकुमार यादव बूची बाबू टूर्नामेंट में चोटिल हुए हैं, जबकि कृष्णा पूरी तरह रिकवर नहीं कर पाए हैं। इस टूर्नामेंट के जरिए कई खिलाड़ी टीम इंडिया की राह तलाश रहे हैं। भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दलीप ट्रॉफी का नया फॉर्मेट
दलीप ट्रॉफी इस सीजन से नए फॉर्मेट में खेली जा रही है। यह पहले जोनल फॉर्मेट में होती थी। अब खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा गया है। वेस्ट जोन ने सबसे ज्यादा बार दलीप ट्रॉफी जीती
नवानगर के कुमार श्री दलीप सिंह जी के नाम पर खेली जा रही दलीप ट्रॉफी का पहला एडिशन 1961-62 में खेला गया था। पहले टूर्नामेंट में, वेस्ट जोन ने फाइनल में साउथ जोन पर 10 विकेट से जीत हासिल की। इसके अलावा, वेस्ट जोन 19 ट्रॉफियों के साथ प्रतियोगिता की सबसे सफल टीम है। आज तक, दलीप ट्रॉफी के 61 एडिशन खेले जा चुके हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *