बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। एक्टर के पास फिल्म दिलेर है, जिसकी शूटिंग सितंबर से शुरू होने वाली थी। हालांकि फिल्म की शूटिंग मुश्किलों में फंसती नजर आ रही है। फिल्म की शूटिंग लंदन में की जाने वाली थी, हालांकि UK में एंटी इमिग्रेशन प्रोटेस्ट को लेकर बिगड़े माहौल के चलते अब मेकर्स को फैसला बदलना पड़ा है। हाल ही में आई मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई के आखिर में फिल्म दिलेर की प्रोडक्शन टीम ने लंदन में उसी जगह में सभी कलाकारों के लुक टेस्ट लिए थे, जहां फिल्म की शूटिंग की जाने वाली थी। हालांकि UK के बिगड़े माहौल देखते हुए कलाकारों की सुरक्षा के मद्देनजर अब लंदन में होने वाली शूटिंग कैंसिल कर दी गई है। लंदन में जारी एंटी इमिग्रेशन प्रोटेस्ट के बीच टीम को शूटिंग करने में खतरा था। ऐसे में अगर वहां सिक्योरिटी टीम हायर की जाती तो उसमें मेकर्स का खर्चा काफी बढ़ जाता। ऐसे में अब प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने लंदन का शूटिंग शेड्यूल कैंसिल कर दिया है। भारत में ही होगी दिलेर की शूटिंग रिपोर्ट के अनुसार, लंदन की शूटिंग कैंसिल करने के बाद अीब प्रोड्यूसर दिनेश विजन भारत में शूटिंग की नई लोकेशन तलाश कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग सितंबर के पहले हफ्ते में शुरू की जाएगी। इब्राहिम अली खान के पास हैं 2 बड़ी फिल्में बताते चलें कि फिल्म दिलेर एक एथलीट की कहानी होने वाली है। कुणाल देशमुख के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म से साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला इब्राहिम के अपोजिट नजर आने वाली हैं। इसके अलावा इब्राहिम अली खान के पास काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म सरजमीन भी है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।
Credit: Dainik Bhaskar