ईरानी कप का मुकाबला रणजी चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के दूसरे दिन मुंबई के बैटर सरफराज खान ने डबल सेंचुरी पूरी की। सरफराज पहले दिन 54 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। मुंबई ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 536 रन बना लिए हैं। सरफराज 221 और जुनैद खान खाता खोले बगैर क्रीज पर नॉटआउट हे। अजिंक्य रहाणे 97 रन पर आउट हुए। मुंबई ने दूसरे दिन 237/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। पहले दिन 68 ओवर ही डाले जा सके
मंगलवार, एक अक्टूबर को खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंप्स कर दिया गया था। मुकाबले के पहले दिन 68 ओवर का मैच हुआ। मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर 237 पर बनाए हैं। अंजिक्य रहाणे 197 बॉल पर 86 रन और सरफराज 88 बॉल पर 54 रन पर नाबाद रहे थे। पहले दिन के फोटो… दलीप ट्रॉफी के टॉप स्कोरर हैं रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में शामिल
दलीप ट्रॉफी के टॉप 5 स्कोरर रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बल्लेबाज हैं। इनसे पार पाना रणजी चैंपियन मुंबई की टीम के लिए आसान नहीं है। शेष भारत टीम ईरानी ट्रॉफी की डिफेंडिंग चैंपियन भी है। पिछले 10 सीजन में टीम 6 बार चैंपियन बन चुकी है। मुंबई ने आखिरी बार ईरानी ट्रॉफी 1997-98 में जीती थी। टीम 26 साल से ईरानी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।
Posted inSports