ईरान ने इजराइल पर मंगलवार की देर रात 10 बजे 200 से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इजराइली सरकार ने अपने नागरिकों से बम शेल्टर में जाने को कहा है। पूरे देश में सायरन बज रहे हैं। अमेरिका ने कुछ घंटे पहले हमले का दावा किया था। इस हमले में तेल अवीव में 2 इजराइली नागरिक घायल हुए हैं। हमले के बाद ईरान ने कहा कि नसरल्लाह की शहादत का यह पहला बदला है। यह तो अभी शुरुआत है। दरअसल, 27 सितंबर 2024 को इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर कई टन बारूद गिराए। इसमें हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया था। उधर, IDF के एक अधिकारी ने कहा, ‘इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव है। वह खतरों का पता लगा रहा है और जहां जरूरत है वहां उन्हें रोक रहा है।’ वहीं यरूशलम पोस्ट के मुताबिक, इजराइल पर 500 से अधिक मिसाइल दागी गई हैं। बाइडेन ने इमरजेंसी बैठक की
ईरान के हमले के बीच, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उप राष्ट्रपति कमला हैरिस और नेशनल सिक्योरिटी टीम के साथ बैठक की। इस बैठक में ईरान के इजराइल पर हमले की चर्चा की गई। साथ ही इजराइल को इस हमले से कैसे बचाया जाए और इजराइल में फंसे अमेरिकियों की मदद की क्या तैयारी है, इस पर बात हुई। तस्वीरों में देखिए इजराइल पर ईरान के हमले को…
Posted inInternational