ईरान पर पलटवार की तैयारी में इजराइल:नेतन्याहू ने 30 मिनट की बाइडेन से बात; रक्षा मंत्री बोले- ऐसा हमला होगा ईरान समझ नहीं पाएगा

इजराइल 1 अक्टूबर को हुए ईरानी हमले के पलटवार की तैयारी कर रहा है। ईरान पर किस तरह का हमला हो, ये तय करने के लिए नेतन्याहू की कैबिनेट में वोटिंग होगी। इससे पहले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार शाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर बातचीत की। ये बातचीत करीब 30 मिनट तक चली। अगस्त के बाद पहली बार नेतन्याहू और बाइडेन की बीच बात हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें ईरान पर पलटवार को लेकर चर्चा की गई। बाइडेन ने दोहराया कि इजराइल को अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है। वहीं, व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा है कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत काफी सकारात्मक रही। जबकि, इससे पहले बाइडेन ने कहा था कि इजराइल को ईरान के तेल और परमाणू ठिकानों पर हमला करने से बचना चाहिए। दूसरी तरफ इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि वे ईरान पर अचनाक से बड़ा हमला करेंगे। उन्होंने इजराइल की इंटेलिजेंस यूनिट 9900 से मुलाकात में कहा- ईरान पर ऐसा हमला होगा कि वह समझ तक नहीं पाएगा की हुआ क्या है। हिजबुल्लाह के हमले में पहली बार मारे गए इजराइली
हिजबुल्लाह के हमले में पहली बार इजराइली नागरिकों की मौत हुई है। हिजबुल्लाह की तरफ से दागे गए रॉकेट्स में किरयत शमोना इलाके में 2 इजराइली नागरिक मारे गए। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र लगभग 40 साल थी। IDF के मुताबिक हिजबुल्लाह ने इस इलाके में लगभग 20 रॉकेट दागे थे। वहीं, लेबनान में इजराइली हमलों में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि10 हजार से ज्यादा घायल हुए है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। इजराइल टाइम्स के मुताबिक पिछले 10 दिनों में लेबनान पर 1100 से ज्यादा हवाई हमले हुए हैं। दावा- बाइडेन ने नेतन्याहू को गाली दी थी
गाजा में जंग की शुरुआत से लेकर लेबनान में घुसने तक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच कई बार बातचीत हुई। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडेन ने नेतन्याहू से नाराज होकर आपा खो दिया था। जब इजराइली सेना गाजा के आखिरी शहर राफा में घुसी तो बाइडेन ने गाली देते हुए नेतन्याहू को झूठा कहा था। बाइडेन ने एक प्राइवेट बातचीत के दौरान कहा था कि नेतन्याहू एक बुरा इंसान है। सऊदी क्राउन प्रिंस से मिले ईरानी विदेश मंत्री ईरान पर इजराइली हमले की आशंका के बीच ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। ये मुलाकात बुधवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुई। सऊदी अरब के स्टेट मीडिया के मुताबिक इस बैठक के दौरान दोनों ने मिडिल-ईस्ट में बने हालातों पर चर्चा की है। इस यात्रा से पहले ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि अराक्ची अपनी यात्रा के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों और लेबनान और गाजा में युद्ध विराम को लेकर चर्चा करेंगे। सऊदी अरब और ईरान के पिछले कई सालों से संबंध खराब चल रहे हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में ईरान ने अरब देशों को अपने खिलाफ हमलों में सैन्य ठिकानों के इस्तेमाल की अनुमति देने को लेकर चेतावनी दी थी। 39 ईरानी सांसदों ने परमाणु हथियार बनाने की मांग की ईरान में 39 सांसदों ने देश की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को पत्र लिखकर न्यूक्लियर हथियार बनाने की मांग की है। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कहा गया है कि ईरान के रक्षा सिद्धांतों में बदलाव की जरूरत है। पत्र लिखने वाले सांसदों में से एक अखलाघी ने कहा कि आज दुनिया में एक भी इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन, यूरोपीय देश या फिर अमेरिका के पास इतनी ताकत नहीं है जो इजराइल को रोक सकें। वे जो भी अपराध करना चाहते हैं, वे कर रहे हैं। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला अली खामेनेई ने दो दशक पहले एक धार्मिक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि न्यूक्लियर हथियार रखना इस्लाम के खिलाफ है। हालांकि इसके बाद से ईरान में कई बार न्यूक्लियर हथियार बनाने की मांग की जाती रही है। ——————————————————– इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… हिजबुल्लाह ने पहली बार सीजफायर की मांग की:गाजा में जंग रोकने की शर्त भी नहीं रखी; इजराइली सैनिकों ने साउथ लेबनान में झंडा फहराया लेबनान में इजराइली हमलों के बीच हिजबुल्लाह ने सीजफायर की मांग की है। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इस संगठन ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर सीजफायर का समर्थन किया है और गाजा में जंग को रोकने की शर्त नहीं रखी है। हिजबुल्लाह ने पिछले साल 8 अक्टूबर को हमास का साथ देते हुए इजराइल पर हवाई हमला शुरू किया था। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *