टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में समोआ और वानुआतू के बीच हुए मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बना। समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में वानुआतू के गेंदबाज नलिन निपिको के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। इस ओवर में 3 नो बॉल भी शामिल थीं। इससे टी-20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा 39 रन का नया रिकॉर्ड बन गया। पिछला रिकॉर्ड 36 रन का था। भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और निकोलस पूरन और नेपाल के दीपेंद्र एरी ने एक ओवर में 6 छक्के के साथ 36 रन बनाने का कारनामा कर रखा है। बतौर बल्लेबाज डेरियस विसर ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी ही की है, लेकिन 3 नो-बॉल होने की वजह से किसी टी-20 इंटरनेशनल के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। समोआ की राजधानी एपिया में खेले गए इस मुकाबले को समोआ ने 10 रन से जीत लिया। एक ओवर में कैसे बने 39 रन, ग्राफिक्स में समझिए… विसर से पहले 3 बैटर लगा चुके हैं 6 गेंदों पर 6 सिक्स
विसर टी-20 इंटरनेशनल मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी एक ओवर में 6 छक्के लगा चुके हैं। सबसे पहले युवराज ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। दूसरी ओर, नलिन निपिको एक ओवर में 36 या इससे ज्यादा रन खर्च करने वाले छठे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले स्टुअर्ट ब्रॉड (2007), अकिला धनंजय (2021), करीम जनत (2024), कामरान खान (2024) और अजमतुल्लाह उमरजई (2024) ओवर में 36 रन खर्च कर चुके हैं। विसर T20i में शतक लगाने वाले समोआ के पहले खिलाड़ी
डेरियस विसर टी-20 इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले समोआ के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वे नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे। उन्होंने शुरू से ही आक्रामक बैटिंग की। विसर ने महज 62 गेंदों में 132 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 14 छक्के निकले। विसर की पारी के दम पर समोआ ने 20 ओवर में 174 रन का स्कोर बनाया। जवाब में वानुअतु की टीम 9 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। 6 छक्के खाने वाले तेज गेंदबाज नलिन निपिको ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें
LSG के मेंटर बन सकते हैं जहीर खान: गंभीर ने IPL 2024 से पहले छोड़ा था साथ; तब से खाली पड़ा है पद भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम से जुड़ सकते हैं। उन्हें टीम मेंटर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। पूरी खबर पढ़ें पूर्व बैटिंग कोच ने की रोहित शर्मा की तारीफ: विक्रम राठौर बोले- रोहित सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन गेमप्लान नहीं टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ की है। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा सब कुछ भूल सकते हैं, लेकिन गेमप्लान कभी नहीं। पूरी खबर पढ़ें
Posted inSports