एपल आईफोन 16 सीरीज के प्रो-मॉडल को लॉन्चिंग के तुरंत बाद भारत में असेंबल करेगी। तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में फॉक्सकॉन के प्लांट में जल्द ही इसकी असेंबलिंग के लिए ‘न्यू प्रोडक्ट इंट्रोडक्शन’ की प्रोसेस शुरू होगी। एपल ने यहां के कर्मचारियों को आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स के प्रोडक्शन के लिए ट्रेनिंग देना भी शुरू कर दिया है। इन फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद भारत में इनकी असेंबलिंग शुरू हो जाएगी। एपल मेड इन इंडिया आईफोन 16 को उसी दिन उपलब्ध कराएगी जिस दिन दुनिया भर में बिक्री शुरू होगी। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक एपल चीन से बाहर आईफोन प्रोडक्शन में विविधता लाने और भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने जा रही है। साथ ही, रेवेन्यू सोर्स भारत में शिफ्ट कर रही है। एपल भारत में आईफोन 15 के साथ कई मॉडल बनाती है भारत सरकार की PLI स्कीम का हिस्सा एपल
एपल के मैन्युफैक्चरर भारत सरकार की 41,000 करोड़ रुपए की प्रोडक्शन-लिंक्ड इन्सेंटिव स्कीम (PLI) का हिस्सा है। इस स्कीम के बाद ही भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग में तेजी आई है। 2020 में भारत सरकार ने PLI Scheme को लॉन्च किया था। इस स्कीम से बाहर के देशों की कंपनीज को मौका मिलता है कि वो लोकल मैन्युफैक्चरिंग का फायदा उठा सकें, साथ ही उस पर इन्सेंटिव भी कमा सकें। भारत में 2017 से बन रहे आईफोन
एपल ने 2017 में आईफोन SE के साथ भारत में आईफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (EMS) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। अब विस्ट्रॉन के भारतीय कारोबार को टाटा ने खरीद लिया है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12, आईफोन 13 और आईफोन 15 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई।
Posted inBusiness