अमेरिका के फेडरल रिजर्व की अहम मीटिंग से पहले सेंसेक्स ने आज यानी 18 सितंबर को 83,326 और निफ्टी ने 25,482 का नया ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि बाद में बाजार में गिरावट आई और सेंसेक्स 131 अंक की गिरावट के साथ 82,948 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 41 अंक की गिरावट रही, ये 25,377 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट और 17 में तेजी रही। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.05% की गिरावट रही
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.05% की गिरावट रही। वहीं, फार्मा सेक्टर में 1.53%, हेल्थकेयर में 1.31% और ऑयल एंड गैस सेक्टर में 1.02% की गिरावट रही। जबकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा 1.40% की तेजी रही। बैकिंग सेक्टर भी 1.08% की बढ़त के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजार में तेजी आर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क के IPO के लिए बोली लगाने का तीसरा दिन
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज तीसरा दिन है। दो कारोबारी दिन में आर्केड डेवलपर्स का IPO टोटल 17.41 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 21.40 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.47 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 29.99 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का IPO दो दिन में टोटल 10.61 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 11.32 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.20 गुना और NII कैटगरी में 22.55 गुना सब्सक्राइब हुआ। 24 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर दोनों कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे। कल शेयर बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 17 सितंबर को सेंसेक्स 90 अंक की बढ़त के साथ 83,079 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 34 अंक की बढ़त रही, ये 25,418 के स्तर पर बंद हुआ था। ऑटो, IT और FMCG शेयर्स में बढ़त देखने को मिली थी। मेटल और बैंकिंग शेयर्स में गिरावट थी। हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी का टॉप गेनर था।
Posted inBusiness