ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन से जीता 5वां वनडे:हेड को 4 विकेट, इंग्लैंड से डकेट ने लगाई सेंचुरी; सीरीज 3-2 से कंगारुओं के नाम

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5वें वनडे में DLS मेथड से 49 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 309 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 20.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 165 रन बना लिए थे। तभी बारिश शुरू हो गई। खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और ऑस्ट्रेलिया ने DLS मेथड से मैच जीत लिया। आखिरी मुकाबले में टीम से ट्रैविस हेड ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड से बेन डकेट ने सेंचुरी लगाई। 5वें वनडे में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज भी 3-2 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड को मिली तेज शुरुआत ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर रविवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इंग्लैंड ने तेज शुरुआत की और 7 ही ओवर में स्कोर 58 रन तक पहुंचा दिया। फिल सॉल्ट 45 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद विल जैक्स खाता भी नहीं खोल सके। डकेट ने लगाई सेंचुरी बेन डकेट ने फिर कप्तान हैरी ब्रूक के साथ पारी संभाली और टीम को 25 ओवर में ही 200 रन के पार पहुंचा दिया। ब्रूक 52 बॉल में 72 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवाना शुरू कर दिया। जैमी स्मिथ 6, लियम लिविंगस्टन 0, जैकब बेथेल 13 और ब्रायडन कार्स 9 रन के स्कोर पर आउट हुए। डकेट एक एंड पर खड़े रहे और सेंचुरी लगाकर आउट हुए। हेड को 4 विकेट
इंग्लैंड की अच्छी शुरुआत पर कंगारू स्पिनर्स ने ब्रेक लगाया। टीम से ट्रैविस हेड 4 विकेट लिए, वहीं एडम जम्पा और ग्लेन मैक्सवेल को 2-2 सफलताएं मिलीं। 2 विकेट आरोन हार्डी ने भी लिए। इंग्लैंड 49.2 ओवर में 309 रन बना सका। आदिल रशीद ने आखिर में 36 रन बनाकर टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में सेंचुरी पूरी की 310 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने भी तेज शुरुआत की। ट्रैविस हेड 26 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए। उनके सामने मैथ्यू शॉर्ट ने 30 बॉल पर ही 58 रन बना दिए। उनके विकेट के समय ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 118 रन बनाए थे। 2 विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस ने टीम को संभाला। दोनों ने 21वें ओवर तक टीम का स्कोर 165 तक पहुंचाया, तभी बारिश होने लगी। स्मिथ 36 और इंग्लिस 28 रन बनाकर नॉटआउट रहे। बारिश नहीं रुकी और ऑस्ट्रेलिया ने 49 रन से मुकाबला जीत लिया। इंग्लैंड से मैथ्यू पॉट्स और ब्रायडन कार्स को 1-1 विकेट मिला। ड्रॉ रही थी टी-20 सीरीज बारिश से प्रभावित 5वें वनडे को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 3-2 से जीती। टीम ने पहला और दूसरा वनडे भी जीता था। जबकि इंग्लैंड ने तीसरा और चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर की थी। दोनों के बीच 3 टी-20 की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। तीसरा टी-20 बेनतीजा था।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *