ओटीटी एक्टर्स को डेविड धवन का चैलेंज:बोले- थिएटर में आओ और औकात दिखाओ, OTT पर पता नहीं चलता फिल्म चली या फ्लॉप हुई

वेटरन फिल्ममेकर डेविड धवन ने ओटीटी के एक्टर्स को चैलेंज दे दिया है। एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने कहा कि ओटीटी पर एक्टर्स सिक्योर रहते हैं। उनकी असली औकात तो थिएटर में ही मालूम होती है। वहीं अपने बारे में बात करते हुए डेविड ने कहा कि वो काफी चूजी हो गए हैं और अब सिलेक्टिव फिल्में ही बनाते हैं। ओटीटी के इस दाैर से वो बिल्कुल इम्प्रेस्ड नहीं है। वो ओटीटी को महज एक दूसरा माध्यम समझते हैं। आजकल एक्टर सिक्योर हो गए हैं: डेविड
एक इंटरव्यू में जब होस्ट अरबाज खान ने डेविड से पूछा कि क्या आपको लगता है ओटीटी कल्चर आने से सिनेमा का चार्म कम हो गया है ? तो डायरेक्टर ने कहा- ‘बिल्कुल नहीं। मैं आपको एक चीज बताता हूं। आज कल के एक्टर ना बहुत सिक्योर हो गए हैं। सेफ्टी से ओटीटी फिल्म कर लेते हैं। पता ही नहीं चलता कि फिल्म कितनी चली, कितनी नहीं चली..’ ‘वो मीडिया वालों से डरते हैं’
डेविड ने आगे कहा- ‘आप थिएटर में आओ और अपनी औकात दिखाओ। डरते हैं.. वो थिएटर में रिलीज हाेने वाली फिल्में नहीं करते। वो मीडिया से डरते हैं। हमारे जमाने में थिएटर में तालियां पड़ती थीं। वैसा रिएक्शन आपको ओटीटी पर नहीं मिल सकता।’ 2020 में रिलीज हुई थी आखिरी फिल्म
मजेदार बात यह है कि खुद डेविड के डायरेक्शन में बनी आखिरी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ भी ओटीटी पर ही रिलीज हुई थी। 2020 में रिलीज हुई इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान लीड रोल में थे। इसे दर्शकों ने बुरी तरह नकार दिया था। चर्चा है कि डेविड इन दिनों बेटे वरुण के साथ ही अगली फिल्म पर काम रहे हैं। यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसका नाम है ‘जवानी तो इश्क होना है’। यह अक्टूबर 2025 में रिलीज होनी है। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

Credit: Dainik Bhaskar

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *