अडाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने आज (22 अक्टूबर) घोषणा की कि वह ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (OCL) की 46.8% हिस्सेदारी 8,100 करोड़ में अधिग्रहण करेगी। यह डील OCL के प्रमोटरों और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 395.4 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से स्टॉक्स को खरीदकर पूरा किया जाएगा। अंबुजा सीमेंट्स ने बताया कि अधिग्रहण 2 फेज में होगा। अंबुजा सीमेंट्स OCL के प्रमोटरों से 37.9% और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 8.9% हिस्सेदारी हासिल करेगी। इसके बाद कंपनी 26% की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर शुरू करेगी। अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में 1.91% की गिरावट रही अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में आज 1.91% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर में 4.10% और 1 महीने में 9.81% की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, पिछले 1 साल में अंबुजा सीमेंट्स ने 34.87% का रिटर्न दिया। ओरिएंट सीमेंट के शेयर में 2.82% की गिरावट रही ओरिएंट सीमेंट के शेयर में आज 2.82% की गिरावट देखने को मिली। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयर में 12.74% और 1 महीने में 17.90% की तेजी देखने को मिली। वहीं, पिछले 1 साल में ओरिएंट सीमेंट ने 76.68% का रिटर्न दिया। ओरिएंट सीमेंट की खरीदारी से अंबुजा सीमेंट्स की बढ़ेगी उत्पादन क्षमता ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स की उत्पादन क्षमता बढ़कर सालाना 1.66 करोड़ टन हो जाएगी। इस आंकड़े में अंबुजा की मौजूदा उत्पादन क्षमता 85 लाख टन सालाना की क्षमता भी शामिल है। ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट्स वित्त वर्ष 2025 तक 10 करोड़ टन सालाना सीमेंट कैपेसिटी के लक्ष्य के और करीब पहुंच जाएगा। कंपनी वित्त वर्ष 2028 तक सालाना 14 करोड़ टन की सीमेंट कैपेसिटी हासिल करने चाहती है।
Posted inBusiness