ओवल टेस्ट- ओली पोप ने करियर का 7वां शतक लगाया:बेन डकेट की हाफ सेंचुरी, पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 221/3

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। शुक्रवार को पहले दिन खराब रोशनी की वजह से स्टंप्स कर दिया गया है। इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट खोकर 221 रन बना लिए है। कप्तान ओली पोप 103 और हैरी ब्रूक 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ। इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। इंग्लैंड के ओपनर डैन लॉरेंस 21 बॉल पर 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लहिरु कुमारा ने पाथुम निसांका के हाथों कैच कराया। ओली पोप की कप्तानी पारी
इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने अपने करियर को सातवीं सेंचुरी लगाई। ओली 103 बॉल पर 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 2 सिक्स लगाया है। इससे पहले पोप और डकेट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 100 बॉल पर 95 रन की साझेदारी की। डकेट के आउट होने के बाद बैटिंग करने आए जो रुट 13 रन बनाकर आउट हुए। बेन डकेट की हाफ सेंचुरी
इंग्लिश ओपनर बेन डकेट ने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने तेजी से खेलते हुए 79 बॉल पर 86 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 सिक्स लगाए। डकेट को रथनायके ने विकेटकीपर चंडीमल के हाथों कैच कराया। जोश हल का डेब्यू
इंग्लैंड के जोश हल ने आज टेस्ट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। हल को मैथ्यू पॉट्स की जगह शामिल किया गया। 20 साल के जोश हल ने 10 फर्स्ट क्लास, 9 लिस्ट ए और 21 टी-20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 16, लिस्ट ए में 17 और टी20 में 24 विकेट लिए हैं। सीरीज में 2-0 से आगे इंग्लैंड
इंग्लैंड ने दूसरा मैच 190 रन से जीता था। टीम ने पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था। जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जोश हल, ओली स्टोन और शोएब बशीर। श्रीलंका: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), कमिंडु मेंडिस, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, लहिरु कुमारा और मिलन रत्नायके। स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें… नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई:अगले हफ्ते ब्रुसेल्स में हिस्सा लेंगे; पाकिस्तान के अरशद नदीम का नाम नहीं भारतीय स्टार जेवलीन थ्रोअर और दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं पेरिस ओलिंपिक में 92.97 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद नदीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके हैं। पूरी खबर… क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने करियर का 900वां गोल किया:ऐसे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने; पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 2-1 से हराया पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गुरुवार को क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले में अपने करियर का 900वां गोल किया। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। एस्टाडियो दा लूज स्टेडियम में खेले गए नेशंस लीग टूर्नामेंट के इस मुकाबले में पुर्तगाल ने क्रोएशिया को 2-1 से हराया। रोनाल्डो ने मैच के 34वें मिनट में गोल कर यह उपलब्धि हासिल की। रोनाल्डो ने नूनो मेंडेस के क्रॉस पर गोल कर प्रोफेशनल फुटबॉल में इतिहास रच दिया। पूरी खबर…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *