बॉलीवुड एक्ट्रेस और राजनेता कंगना रनोट हमेशा से ही अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कंगना का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड सेलेब्स को डंब और मूर्ख कहा है। कंगना रनोट हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या आपके बॉलीवुड में दोस्त हैं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा है, देखिए, मैं बॉलीवुड टाइप की नहीं हूं। मैं बॉलीवुड के लोगों से दोस्ती नहीं कर सकती हूं। बॉलीवुड के लोग खुद का ही सोचते हैं। वो बेवकूफ, डंब और प्रोटीन शेक वाले हैं। जब राज ने उनसे कहा कि हर कोई ऐसा नहीं हो सकता तो, जवाब में कंगना ने कहा, मैंने बहुत बॉलीवुड देखा है, तुम मुझे मत बताओ। अगर वो शूट नहीं कर रहे होते, तो वो सुबह उठते हैं, थोड़ी फिजिकल ट्रेनिंग लेते हैं, दोपहर को सोते हैं, फिर जिम जाते हैं और फिर रात को फिर सो जाते हैं। वो टिड्डे जैसे हैं। वो पूरे ब्लैंक हैं, तो आप ऐसे लोगों से दोस्ती कैसे कर सकते हो। उन्हें कोई आइडिया नहीं होता कि कहां क्या चल रहा है। उनकी कोई बात नहीं होती, उन्हें आसपास का कुछ पता नहीं होता। नकली दिखावा करते हैं बॉलीवुड सेलेब्स- कंगना कंगना ने बताचीत में बताया है कि बॉलीवुड के लोग मिलकर सामने फेक एक्सेंट में बड़ी-बड़ी तारीफें करते हैं। कंगना ने आगे कहा, मैं बहुत शॉक हो जाऊंगी, अगर मुझे बॉलीवुड में कोई डीसेंट इंसान मिलेगा, जो सिर्फ ब्रांडेड बैग्स और कार की बात न करे। आगे कंगना ने बताया है कि बॉलीवुड पार्टीज शर्मिंदा करने वाली होती हैं। लोग पार्टीज में मिलकर सिर्फ वजन और इस मुद्दे पर बात करते हैं कि कौन किसे डेट कर रहा है और तलाक ले रहा है। कंगना ने इस पर कहा, बॉलीवुड पार्टीज मेरे लिए ट्रॉमा हैं। अगर आपको लगता है कि बॉलीवुड पार्टीज में इंटेलेक्चुअल या कोई मुद्दे की बात होगी, तो आप गलत हैं। वहां सब मूर्ख होते हैं। बताते चलें कि कंगना रनोट जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी, जिसका ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है। फिल्म को कंगना ने खुद डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया है। कंगना के साथ फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और महिमा चौधरी जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं।
Credit: Dainik Bhaskar