हाल ही में, सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा ने श्री श्री रवि शंकर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान, सुनील ने आध्यात्मिक गुरु से एक सवाल पूछा, जो मार्च 2017 में कपिल के साथ हुए उनके विवाद से संबंधित था। उन्होंने पूछा, ‘जब दो दोस्त, जो एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं, किसी विवाद में पड़ जाते हैं, तो वे छह साल के गैप के बिना कैसे मिल सकते हैं या ऐसी स्थिति से कैसे बच सकते हैं?’ दैनिक भास्कर से बातचीत में, सुनील ने बताया कि श्री श्री रवि शंकर का जवाब उन्हें पूरी तरह से संतुष्ट करता है। उन्होंने कहा, ‘वैसे, मुझे पहले से ही इसका जवाब पता था, लेकिन फिर भी मैंने सोचा कि उनकी गहरी समझ है, उनसे भी पूछ लेते हैं। ज्ञानी आदमी से पूछा, तो उन्होंने बड़ा अच्छा जवाब दिया कि जहां प्रेम होता है, वहां ऐसा होता ही है। मैं उनके इस जवाब से पूरी तरह से संतुष्ट हो गया।’ 2017 में फ्लाइट विवाद के बाद, जब सुनील और कपिल पहली बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के सेट पर मिले, तो उन्हें कोई अजीब स्थिति महसूस नहीं हुई। सुनील ने कहा, ‘फ्लाइट विवाद के बाद जब हमने पहली बार शो के शूट पर एक साथ काम किया, तो ऐसा नहीं लगा कि कुछ अजीब है। दरअसल, बीच-बीच में हम लोग मिलते रहे थे, किसी पार्टी या गेट-टू-गेदर में। जब हम मिले, तो बिल्कुल वैसा ही लगा जैसे पहले था। हम दोनों उम्र और अनुभव में भी समान हैं और पुरानी बातें अब पीछे रह गई हैं। हमें पता है कि यार, जो हो गया, हो गया। अभी वहां से कुछ नया करते हैं, कुछ एक साथ फिर से जुड़ते हैं।’ बातचीत के दौरान, सुनील ने यह भी साझा किया कि उन्होंने और कपिल ने पुराने मुद्दों को सुलझा लिया है। उन्होंने कहा, ‘पुराने मुद्दों को सुलझाना आसान नहीं होता, लेकिन हमने उसे सुलझा लिया है। रिश्ते की डोरी कई बार उलझ जाती है, लेकिन हमने उसे काटकर और फिर से जोड़कर सुधार लिया है। अब हमारी कोशिश यही होती है कि हम फिर से उलझे नहीं। अब हमें सुलझाने का तरीका मिल गया है। बस ये करते हैं कि एक साथ फ्लाइट में नहीं जाते।‘ (हंसते हुए) बता दें कि कपिल और सुनील जल्द ही ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के सीजन 2 में साथ नजर आएंगे।
Posted inBollywood