इंटरनेशनल स्टार सेलेना गोमेज ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो कभी मां नहीं बन सकतीं। सेलेना की मानें तो इस खबर ने उन्हें बुरी तरह तोड़कर रख दिया, जिससे वो कई दिनों तक शोक में रही थीं। हाल ही में वैनिटी फेयर को दिए एक इंटरव्यू में सेलेना गोमेज ने कहा है, इससे पहले मैंने ये कभी नहीं कहा है, लेकिन दुर्भाग्य से मैं अपना बच्चा नहीं कर सकती हूं। मेरे साथ कई मेडिकल इशू हैं जिनके चलते मेरे बच्चे की जिदंगी को खतरा हो सकता है। ये एक ऐसी चीज है, जिसके चलते में लंबे समय तक शोक में रही हूं। इंटरनेशनल सिंगर ने ये भी बताया है कि वो बच्चे चाहती हैं, ऐसे में वो सरोगेसी या एडॉप्शन का सहारा लेंगी। उन्होंने कहा था, मैं एक अच्छी जगह पर हूं। ये एक आशीर्वाद की तरह है कि कुछ वंडरफुल लोग सरोगेसी और एडॉप्शन को चुनते हैं, ये मेरे लिए भी बड़ी पॉसिब्लिटीज हैं। आगे एक्ट्रेस ने कहा है, मेरे साथ आगे जो भी होगा, उसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं। ये थोड़ा अलग जरूर होगा। आखिर में मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वो मेरे बच्चे होंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस को ल्यूपस नाम की एक गंभीर बीमारी है। साल 2017 में सेलेना गोमेज को ल्यूपस के चलते किडनी ट्रांसप्लांट करवाना पड़ा था। ल्यूपस एक तरह का ऑटो इम्यून डिसीज है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम हाइपर एक्टिव होता है और नॉर्मल टिशू पर हमला करने लगता है। इस डिसीज को मेडिकेशन के जरिए मैनेज किया जा सकता है। एक्ट्रेस सेलेना गोमेज को है बायपोलर डिसॉर्डर साल 2022 में रोलिंग स्टोन को दिए एक इंटरव्यू में सेलेना गोमेज ने बताया था कि उन्हें बायपोलर डिसॉर्डर है। एक्ट्रेस ने कहा था कि भले ही वो सेफ प्रेग्नेंसी न कर पाएं, लेकिन वो बायपोलर डिसॉर्डर का ट्रीटमेंट जरूर करवाएंगी। निक जोनस और जस्टिन बीबर को कर चुकी हैं डेट इंटरनेशनल स्टार सेलेना गोमेज एक समय में इंटरनेशनल पॉप स्टार जस्टिन बीबर और निक जोनस को डेट कर चुकी हैं। दिसंबर 2023 में सेलेना ने अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोड्यूसर बेनी ब्लैंको से अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगाई है। बताते चलें कि सेलेना गोमेज जल्द ही टीवी सीरीज विजार्ड्स बियोंड वेवर्ली प्लेस में नजर आएंगी। इस शो का प्रीमियर 29 अक्टूबर को होगा। हाल ही में सेलेना का नाम दुनिया के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में शामिल किया गया है।
Posted inBollywood