भारत और बांग्लादेश टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए कानपुर पहुंच गई हैं। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, केएल राहुल और शुभमन गिल कार से होटल पहुंचे। उनको देखते ही फैंस बोले -विश्व विजेता आए। थोड़ी देर बाद बांग्लादेश की टीम भी बस से होटल पहुंची। टीम के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। होटल स्टाफ ने सभी का वेलकम किया। भारतीय टीम के खिलाड़ी वर्ल्ड कप ट्रॉफी के शेप जैसा केक काटा, तो बांग्लादेश के खिलाड़ी वेलकम केक काटा। हर खिलाड़ी के रूम में भी एक-एक वेलकम केक रखा गया।
Posted inSports