आंध्र प्रदेश का श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (तिरूपति मंदिर), प्रसाद के रूप में बांटे जाने वाले लड्डू में चर्बी मिलने से विवादों में है। इसी बीच साउथ एक्टर कार्थी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो लड्डू पर बने मीम पर बात करने से झिझकते हुए कह रहे हैं कि ये संवेदनशील मुद्दा है इस पर बात नहीं करनी चाहिए। कार्थी का वीडियो सामने आने के बाद पवन कल्याण ने फिल्मी कलाकारों को संवेदशनशील मुद्दों पर न बात करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे मुद्दों पर बोलने की हिम्मत मत करना। विवाद बढ़ता देख अब कार्थी ने पवन कल्याण से माफी मांग ली है। कार्थी के किस बयान पर भड़के पवन कल्याण साउथ एक्टर कार्थी 23 सितंबर को हैदराबाद में हुए एक इवेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्हें कुछ मीम्स दिखाए गए थे। उन मीम्स में से एक मीम लड्डू पर बना था। आगे कार्थी से पूछा गया कि क्या उन्हें लड्डू चाहिए, इस पर एक्टर ने कहा, हमें इस वक्त लड्डू पर बात नहीं करना चाहिए। ये एक सेंसिटिव मुद्दा है और मैं इस पर बात नहीं करना चाहता हूं। कार्थी का बयान सामने आने के बाद एक्टर और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कार्थी को फटकार लगाते हुए ऐसे बयान देने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कहा, मैं फिल्म इंडस्ट्री को बता रहा हूं कि यदि आप इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं तो सम्मानपूर्वक करें। वर्ना बात ही मत करें। अगर आप इसका मजाक बनाएंगे या मीम्स बनाएंगे, तो लोग आपको माफ नहीं करेंगे। ये कई लोगों के लिए दर्दनाक है। आप लड्डू पर मजाक कर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा है, मैंने देखा है कि कल एक फिल्मी इवेंट में इसके बारे में कैसे बात की गई थी। लड्डू को संवेदनशील मुद्दा कहा था। आज के बाद ऐसा कोई भी न कहे। दोबारा ऐसा कहने की हिम्मत भी मत करना। मैं आपकी बतौर एक्टर इज्जत करता हूं, लेकिन जब बात सनातन धर्म की आती है तो आपको एक शब्द कहने से पहले 100 बार सोच लेना चाहिए। कार्थी ने मांगी पवन कल्याण से माफी पवन कल्याण का बयान सामने आने के बाद कार्थी ने सोशल मीडिया पर उनसे माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है, डियर पवन कल्याण सर, आपके लिए बहुत सम्मान है। मैं अनजाने में हुई किसी भी गलतफहमी के लिए माफी मांगता हूं। भगवान वेंकटेश्वर का भक्त होने के नाते में हमेशा अपने ट्रेडिशन को मानता हूं। कार्थी से पहले प्रकाश राज पर भड़के थे पवन कल्याण बताते चलें कि तिरूपति लड्डू विवाद सामने आने के बाद पवन कल्याण ने इस मुद्दे पर कई बयान दिए थे। इस पर प्रकाश राज ने एक पोस्ट जारी कर कहा था कि पवन कल्याण इस मुद्दे को सेंसेशनल बनाते हुए इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाह रहे हैं। प्रकाश राज का बयान सामने आने के बाद से ही पवन कल्याण और उनके बीच बहस जारी है।
Posted inBollywood