भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान का एक्सीडेंट हो गया है। वे पिता नौशाद के साथ आजमगढ़ से लखनऊ ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनकी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर पलट गई। सभी घायलों को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया है। मेदांता के डायरेक्टर राकेश कपूर ने दैनिक भास्कर को बताया- मुशीर की गर्दन में चोट है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें कोई सीरियस इंजरी नहीं, सिर्फ फीजियोथेरैपी की जरूरत है। उन्हें एक-दो दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं, न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मुशीर को गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है, जिस कारण उन्हें 1-2 दिन में मुंबई के हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाएगा। जहां BCCI मेडिकल टीम की निगरानी में आगे का इलाज होगा। उन्हें क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में 3 महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। हादसा शुक्रवार सुबह 11 बजे सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाने में हुआ। कार की स्पीड 150 से 160 के बीच थी। एक्सप्रेस-वे पर अचानक ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। यूपीडा के अफसर बोले- ओवर स्पीड में हुआ हादसा
दैनिक भास्कर से बातचीत में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथारिटी (यूपीडा) से जुड़े एक बड़े अधिकारी ने बताया- 27 सितंबर को सुबह 11 बजे फॉर्च्यूनर (UP81 AW 0888) पलट गई थी। जब यूपीडा टीम वहां पहुंची तो पता चला कि हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ है। स्पीड 150 किमी से ज्यादा थी। हालांकि, फॉर्च्यूनर सवार लोगों ने बताया कि एक्सप्रेस-वे पर जर्किंग की वजह से कार पलट गई। यूपीडा अफसर ने बताया कि जहां कार पलटी थी, वहां तुरंत 3 गाड़ियों की रनिंग कराई, लेकिन वहां सब कुछ सही मिला। यानी, एक्सप्रेस-वे पर जर्किंग नहीं मिलीं। हादसे की सूचना पर यूपीडा की टीम 20 मिनट पर पहुंच गई थी। टीम ने अफसरों को दी गई शुरुआती जानकारी में बताया कि कार की स्पीड 110 थी। अचानक ब्रेक लगाने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि, बाद में यूपीडा के अफसरों ने कहा कि गाड़ी की स्पीड 160 के करीब थी। हादसे के बाद क्रिकेटर मुशीर का नाम छिपाया
यूपीडा के अधिकारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि फॉर्च्यूनर में 5 लोग सवार थे, सभी को हल्की चोट लगी थी। हालांकि, घायलों ने सिर्फ 4 का नाम ही बताए। मुशीर का नाम छिपा लिया। ड्राइवर औसफ (27), मो. आसिफ (34), मो. रियाज (38) और मुशीर के पिता नौशाद (50)। क्रिकेटर होने के चलते साथियों ने मुशीर का नाम नहीं बताया। यूपीडा की टीम ने भी 4 घायलों की लिखित सूचना अफसरों को दी। हादसे के बाद यूपीडा की टीम घायलों को इलाज के लिए सुल्तानपुर के हॉस्पिटल में ले जा रही थी, लेकिन कार में मौजूद लोगों ने मना कर दिया। फिर वो लोग मुशीर को लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल लेकर आए। ईरानी कप का मैच नहीं खेल सकेंगे, एक अक्टूबर से लखनऊ में मुकाबला
मुशीर 1 अक्टूबर से लखनऊ में होने वाले ईरानी कप में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बताया जा रहा है कि उन्हें कम से कम 16 हफ्ते क्रिकेट से दूर रहना होगा। दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद मुशीर को रणजी चैंपियन मुंबई की टीम में चुना गया था। मुशीर ने 3 मैच में 187 रन बनाए हैं, इनमें पहले मैच में 181 रन की पारी शामिल है। मुशीर के भाई सरफराज खान बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। सहयोग- सुल्तानपुर से असगर नकी यह खबर भी पढ़ें कानपुर में बारिश से आज का मैच रद्द, फैंस मायूस, बोले-कोहली को देख लेते तो पैसा वसूल हो जाता; पिच को ढका गया भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। मैच 9.30 बजे से शुरू होना था, लेकिन तेज बारिश के चलते शुरू नहीं हुआ है। मैदान को कवर कर दिया गया। स्टेडियम पहुंची दोनों टीम वापस होटल के लिए रवाना हो गईं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Posted inSports