कोलकाता रेप-मर्डर केस, राज्यपाल पीड़ित परिवार से मिले:सौरभ गांगुली प्रदर्शन में शामिल हुए; सरकार ने अस्पताल के 3 अफसरों को हटाया

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस में बुधवार, 21 अगस्त को देशभर में प्रदर्शन हुए। कोलकाता में राधागोविंद कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर्स-छात्रों ने भी विरोध मार्च निकाला। यह मार्च CBI कार्यालय तक गया। इसमें पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली, पत्नी डोना और बेटी सना के साथ शामिल हुए। उधर, राज्य सरकार ने अस्पताल की प्रिंसिपल, सुपरिंटेंडेंट और चेस्ट विभाग के नए एचओडी को हटा दिया। प्रदर्शनकारी इन अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे थे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने की बात भी कही। वहीं, दोपहर में सरकार ने 2 असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर समेत 3 अधिकारियों को सस्पेंड किया। 15 अगस्त को देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हजारों की भीड़ ने तोड़फोड़ की थी। ये कार्रवाई उसी मामले में की गई। मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा CISF को सौंपी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा CISF ने अपने हाथ में ली है। CISF के अधिकारी बुधवार को अस्पताल पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोर्ट ने अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद CISF को सुरक्षा संभालने का निर्देश दिया था। उधर, अस्पताल के पूर्व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अख्तर अली ने कलकत्ता हाईकोर्ट में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ याचिका लगाई है। अली ने घोष पर कार्यकाल के दौरान वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है और ED से जांच कराने की मांग की है। इस मामले में राज्य सरकार कल सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देगी। डॉक्टरों के प्रदर्शन का 10वां दिन, AAP ने पहली बार ममता के खिलाफ प्रदर्शन किया
सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार से कानून बनाने की मांग कर रहे डॉक्टरों का प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी है। कोलकाता, दिल्ली और अन्य शहरों में भी डॉक्टरों ने आज काम नहीं किया। AIIMS दिल्ली ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कमेटी बनाई है। इसके अलावा बुधवार को कोलकाता में भाजपा और कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की। ममता के खिलाफ पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कलकत्ता हाईकोर्ट में 4 सितंबर को सुनवाई होगी
रेप-मर्डर केस में बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि राज्य सरकार ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की जांच के लिए SIT बनाई है। यह उन्हें बचाने के लिए एक दिखावा है। हालांकि कोर्ट ने कहा, हम इस मामले को अब 4 सितंबर को सुनेंगे। उधर बंगाल सरकार ने मामले से जुड़ी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने की बात कही। इस पर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने कहा, मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। रिपोर्ट अपने पास रखिए इसे सुप्रीम कोर्ट में दिखाइए। हाईकोर्ट में पिछली सुनवाई 16 अगस्त को हुई थी। तब चीफ जस्टिस टीएस शिवगनम ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था कि अस्पताल में तोड़फोड़ के लिए 7 हजार की भीड़ आई थी। पुलिस क्या कर रही थी? पुलिस खुद को नहीं बचा पा रही, तो डॉक्टर निडर होकर कैसे काम करेंगे। आरोपी संजय रॉय का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा आरोपी ने डॉक्टर का बुरी तरह शोषण किया
अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले नई जानकारी सामने आई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि गला घोंटकर पीड़ित की हत्या की गई थी। पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को 12 अगस्त को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें बताया गया कि 8-9 अगस्त की रात रेप और मारपीट के बाद ट्रेनी डॉक्टर की गला और मुंह दबाकर हत्या हुई थी। घटना 9 अगस्त की सुबह 3 से 5 बजे के बीच होने का अनुमान है। चार पेज की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी ने डॉक्टर का बुरी तरह शोषण किया था। TMC नेता ने डॉक्टरों से पूछा- सेना प्रदर्शन करेगी तो क्या होगा
डॉक्टरों के प्रदर्शन के बीच TMC नेता कुणाल घोष ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील करते हुए पुछा- क्या पुलवामा हमले में न्याय की मांग को लेकर जवान बॉर्डर छोड़कर हड़ताल पर चले जाएंगे तो आप इसे कैसे देखेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकते
कोलकाता रेप-मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने 20 अगस्त को सुनवाई की। CJI ने कहा- व्यवस्था में सुधार के लिए हम और एक रेप का इंतजार नहीं कर सकते। डॉक्टर्स की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए टास्क फोर्स बना रहे हैं, इसमें 9 डॉक्टर्स को शामिल किया गया है, जो मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी। टास्क फोर्स में केंद्र सरकार के पांच अधिकारी भी शामिल किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Credit: Dainik Bhaskar

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *