कोल्डप्ले-दिलजीत के कॉन्सर्ट्स के टिकट स्कैम पर ED का एक्शन:दिल्ली, मुंबई, जयपुर समेत 5 शहरों में छापा मारा, भास्कर स्टिंग में खुलासा हुआ था

पंजाबी पॉप सिंगर दिलजीत दोसांझ और ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के अपकमिंग कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने शनिवार को 5 राज्यों में 13 लोकेशन पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज किया है। दैनिक भास्कर ने टिकटों की कालाबाजारी करने वालों का स्टिंग ऑपरेशन करके कोल्ड प्ले टिकट स्कैम का खुलासा किया था, जिसके बाद बुक माय शो ने केस की FIR कराई थी। ED ने बताया कि पिछले शुक्रवार रात से दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब के 13 लोकेशन पर तलाशी ली गई। इस इन्वेस्टिगेशन के बाद एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। ईडी ने छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड जब्त किए। सिंगर दिलजीत का कॉन्सर्ट 26 और 27 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में होगा। वहीं, कोल्डप्ले कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में नवी मुंबई में होगा। फैंस को नकली टिकट बेचे, कालाबाजारी हुई… समझें पूरा मामला इनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी खंगाले जाएंगे
जांच एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों से कितनी इनकम की जा रही है। आम तौर पर, इस तरह के कॉन्सर्ट के टिकट जोमैटो, बुक माय शो एवं अन्य एप और प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होते हैं। हालांकि जब कॉन्सर्ट की मांग बहुत ज्यादा होती है तो ये टिकट जल्दी बिक जाते हैं और फिर शुरू होता है ब्लैक मार्केटिंग वालों का काम। ईडी अपनी जांच में इंस्टाग्राम, वॉट्सएप और टेलीग्राम के जरिए इन टिकटों की कालाबाजारी करने वालों का भी पता लगाने में जुटी हुई है। भास्कर ने 3,500 का टिकट 70,000 में खरीदकर कोल्डप्ले टिकट स्कैम का खुलासा किया था ब्रिटिश म्यूजिकल बैंड कोल्ड प्ले का इंडिया कॉन्सर्ट जनवरी 2025 में होने वाला है। 22 सितंबर को इसकी टिकट की ऑनलाइन विंडो खुलते ही चंद मिनट में सारे टिकट बिक गए थे। टिकट बेचने वाली साइट बुक माई शो क्रैश हो गई थी। भास्कर को जानकारी लगी कि टिकट की कालाबाजारी हो रही है। 24 सितंबर काे भास्कर रिपोर्टर ने 3500 वाली टिकट 70 हजार में खरीदकर पूरे स्कैम का खुलासा किया था। पूरी खबर पढ़ें… भास्कर के खुलासे के बाद बुक माय शो ने कालाबाजाारी करने वालों पर FIR कराई थी दैनिक भास्कर के स्टिंग ऑपरेशन के बाद टिकट बेचने वाली वेबसाइट बुक माय शो ने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। बुक माय शो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकटिंग पार्टनर है। उसकी तरफ से कहा गया कि बुक माय शो भारत में कोल्डप्ले के म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025 के टिकट सेल और रीसेल के लिए Viagogo और Gigsberg और किसी भी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़ा है। पूरी खबर पढ़ें… दिलजीत दोसांझ गूगल पर ट्रेंड कर रहे हैं
दिलजीत दोसांझ को गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। पिछले 30 दिनों के गूगल ट्रेंड्स को देखें तो साफ है कि दिलजीत को सर्च करने का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। सोर्स- GOOGLE TRENDS

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *