कोलकाता में डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले पर देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। देशभर में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कोर्ट रूम में पिस्तौल से कई गोलियां चलाती है। अचानक हुई इस घटना को लेकर स्तब्ध रह जाते हैं। इसके बाद महिला को पकड़ लिया जाता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जर्मनी का है। जहां Marianne Bachmeier नाम की महिला ने अपनी 7 साल की मासूम बच्ची के बलात्कारी को कोर्ट में गोली मारी थी। जिसके बाद इनको 6 साल की सज़ा सुनाई गई थी। इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया। यूजर के शेयर किए वीडियो को अब तक 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोग लाइक और 5 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं। वायरल वीडियो का सच… वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें इस क्लिप से जुड़ी जानकारी IMDb की वेबसाइट पर मिली। वेबसाइट का लिंक… सर्च करने पर हमें पता चला कि वायरल वीडियो जर्मन फिल्म der fall bachmeier के एक सीन का है। इस फिल्म का नाम इंग्लिश में ‘नो टाइम फॉर टेयर्स’ है। यह फिल्म 1984 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित थी। दरअसल, 1981 में Marianne Bachmeier नाम की महिला ने अपनी 7 साल की मासूम बच्ची के बलात्कारी को कोर्ट में गोली मार दी थी। यह फिल्म इसी घटना पर आधारित है।
पड़ताल के दौरान हमें यह फिल्म एक यूट्यूब पर भी मिली। वहीं, फिल्म में Marianne Bachmeier का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम मैरी कोलबिन है। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वायरल हो रहा वीडियो रियल नहीं बल्कि एक फिल्म के सीन का है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
Credit: Dainik Bhaskar