BCCI ने 2024-25 के होम कैलेंडर में बदलाव किया है। बोर्ड ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले 20 जून 2024 को भारतीय टीम का होम कैलेंडर जारी किया गया था। नए शेड्यूल के अनुसार, ग्वालियर को भारत-बांग्लादेश सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले की मेजबानी दी गई है। यह मुकाबला नवनिर्मित माधव राव सिंधिया स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन धर्मशाला में ड्रेसिंग रूम रेनोवेशन के कारण मैच शिफ्ट किया गया है। ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इससे पहले 2010 में खेले गए वनडे मुकाबले में सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ करियर का पहला दोहरा शतक जमाया था। 2 मैचों के शेड्यूल में बदलाव हुआ ग्राफिक्स में नया शेड्यूल क्यों बदला शेड्यूल?
धर्मशाला के स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम का रेनोवेशन चल रहा है। ऐसे में धर्मशाला का मैच ग्वालियर शिफ्ट किया गया है, जबकि दूसरा बदलाव कोलकाता पुलिस के कहने पर किया गया है, क्योंकि कोलकाता पुलिस और बंगाल एसोसिएशन ने गणतंत्र दिवस के कारण मुकाबला दूसरे वेन्यू पर कराने के लिए कहा था। सूर्यकुमार कर सकते हैं भारतीय टी-20 टीम की कप्तानी
बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। उन्हें पिछले महीने भारतीय टी-20 टीम का नया कप्तान बनाया गया था। सूर्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की थी।
Posted inSports