तमिलनाडु में शुक्रवार रात 9 बजे मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (12578) मालगाड़ी से टकरा गई। हादसा कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इस स्टेशन की चेन्नई से दूरी 41 किमी है। दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, हादसा रात 8.30 बजे हुआ। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कुछ लोग घायल हुए हैं। चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंची है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बागमती एक्सप्रेस ने 8.27 बजे पोन्नेरी स्टेशन क्रॉस किया था। इसके बाद ट्रेन के चालक दल को जोर का झटका लगा। एजेंसी के मुताबिक झटका लगने के बाद ट्रेन मेन लाइन छोड़कर लूपलाइन में घुस गई और ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। मालगाड़ी का डिब्बा उसके गार्ड केबिन पर चढ़ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के मुताबिक बागमती एक्सप्रेस की स्पीड 75 KMPH से ज्यादा थी। हालांकि, रेलवे की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। दक्षिण रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
चेन्नई डिवीजन: 04425354151, 04424354995 समस्तीपुर: 06274 8102918840 दरभंगा: 06272 8210335395 दानापुर: 9031069105 दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन: 7525039558 हादसे को PHOTOS में देखिए… तीन ट्रेन का रूट बदला, 95 फीसदी यात्रियों का रेस्क्यू हुआ
इंडियन रेलवे के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने कहा- 95% से ज्यादा यात्री सुरक्षित हैं। सभी को रेस्क्यू किया गया है। हमें अभी तक किसी की मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है। हादसे के कारण तीन ट्रेनों- तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस और काकीनाडा-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। बचाव और राहत कार्य जारी है। ………………………………… ट्रेन हादसों से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें… ट्रैक पर सिलेंडर से टकराई ट्रेन, पेट्रोल-बारूद मिला; 6 संदिग्ध हिरासत में, जमातियों की जांच बीते दिनों कानपुर में लगातार दूसरी बार ट्रेन को डिरेल करने की कोशिश की गई थी। अनवर-कासगंज रूट पर रविवार देर शाम कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई थी। सिलेंडर फटा नहीं और ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया। ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत सीनियर अफसर को सूचना दी थी। घटना के बाद RPF, GRP और रेलवे के सीनियर अफसरों ने जांच की थी। पूरी खबर पढ़ें… MP में आर्मी ट्रेन डिरेल करने की साजिश: ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए, पंजाब में पटरी पर सरिया रखी देश के 3 राज्यों में ट्रेन पलटने की साजिश की गईं। हालांकि तीनों जगहों पर ही लोको पायलट ने साजिश को नाकाम कर दिया। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में सेना के जवानों को ले जा रही ट्रेन में विस्फोट की कोशिश की गई थी। यह घटना 18 सितंबर की है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि बुरहानपुर के नेपानगर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर बिछाए गए। हालांकि ट्रेन के पहुंचने से पहले ही कुछ डेटोनेटर फूट गए। पूरी खबर पढ़ें… रेल मंत्री वैष्णव ने ‘कवच’ सिस्टम का ट्रायल किया, ट्रेन की स्पीड 130-किमी थी,फाटक खुला, 50 मीटर पहले रुकी राजस्थान में सवाई माधोपुर से कोटा के बीच 108 किमी का रेलवे ट्रैक अब कवच से लैस हो गया है। रेलवे ने यहां स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली (ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम) कवच 4.0 को स्थापित कर दिया है। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 24 सितंबर 2024 को राजस्थान में ‘कवच 4.0’ की टेस्टिंग की। उन्होंने सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक ट्रेन के लोको में सफर किया। पूरी खबर पढ़ें…
Posted inNational