चेन्नई टेस्ट- भारत की बढ़त 308 रन की हुई:बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट; भारत दूसरी पारी में 81/3

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। शुक्रवार को दूसरे दिन खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। भारत ने पहली पारी में 227 रन की लीड ली थी, अब उसकी बढ़त 308 रन की हो गई है। ऋषभ पंत 12 और शुभमन गिल 33 रन बनाकर नाबाद लौटे। दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में आज ही तीसरे सेशन में बांग्लादेश टीम भी पहली पारी में 149 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। उन्होंने 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं। दूसरी पारी में रोहित शर्मा 5, यशस्वी जायसवाल 10 और विराट कोहली 17 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश की ओर से अब तक मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, और तस्कीन अहमद को 1-1 विकेट मिले। भारत-बांग्लादेश टेस्ट का स्कोरकार्ड पहला सेशन : भारत पहली पारी में 376 रन पर ऑलआउट
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को टीम इंडिया ने 339/6 के स्कोर से खेलना शुरू किया और 37 रन बनाने में आखिरी के 4 विकेट गंवा दिए। पहले दिन शतक बना चुके रविचंद्रन अश्विन ने 113 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा 86 रन पर आउट हुए। भारत के लिए पहली पारी में अश्विन और जडेजा के अलावा यशस्वी जायसवाल 56 और श्रषभ पंत ने 39 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट झटके। वे भारत में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बने। तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज और नाहिद राणा को 1-1 विकेट मिला। इसी सेशन में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी के 3 विकेट भी गंवा दिए। शादमान इस्लाम 2, जाकिर हसन 3 और मोमिनुल हक शून्य पर आउट हुए। शादमान को बुमराह ने और जाकिर-मोमिनुल को आकाश दीप ने बोल्ड किया। दूसरा सेशन : इस सेशन में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी के 5 विकेट गंवाए
दूसरा सेशन भारत के नाम रहा। टीम ने इस सेशन में बांग्लादेश की पहली पारी में 5 विकेट गिरा दिए। इस तरह टी-ब्रेक तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 8 विकेट पर 112 रन बनाए। नजमुल हुसैन शांतो 20, मुश्फिकुर रहीम 8, लिटन दास 22, शाकिब अल हसन 32 और हसन महमूद 9 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब और लिटन दास को जडेजा ने और हसन महमूद और रहीम को बुमराह ने आउट किया। तीसरा सेशन : बांग्लादेश ऑलआउट, भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोए
आज ही तीसरे सेशन में बांग्लादेश टीम पहली पारी में 149 रन पर ऑलआउट हो गई है। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मेहमान टीम को फॉलोऑन नहीं खिलाने का फैसला लिया है। तीसरे सेशन में बांग्लादेश ने 149 रन पर आखिरी विकेट गंवाया। यहां मोहम्मद सिराज ने नाहिद राणा को बोल्ड किया। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए, जबकि लिटन दास ने 22 और कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 20 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। उन्होंने 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लिए हैं। बुमराह के अलावा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। वहीं दूसरा दिन खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन अश्विन का शतक, भारत 339/6 भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के पहले दिन 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए। गुरुवार को शुरू हुए टेस्ट में टीम ने एक समय 144 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यहां से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने नाबाद 195 रन की पार्टनरशिप कर दी। अश्विन ने होम ग्राउंड पर सेंचुरी लगाई, जबकि जडेजा 86 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पढें पूरी खबर… दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज। बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *