कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार (26 अगस्त) को कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, कल शेयर बाजार की छुट्टी नहीं है। भगवान कृष्ण के जन्म का प्रतीक यह शुभ हिंदू त्योहार दुनिया भर के हिंदुओं द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। BSE की वेबसाइट के मुताबिक, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) जन्माष्टमी के अवसर पर भी ट्रेडिंग के लिए ओपन रहेंगे। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी कल सुबह और शाम दोनों सेशन में सामान्य रूप से कारोबार होगा। त्योहार के चलते कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के एनुअल बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, त्योहार के चलते 26 अगस्त को कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। कल गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, श्रीनगर, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे। 2024 में शेयर बाजार की बची हुई छुट्टियां शुक्रवार को बाजार में रही थी तेजी
आज रविवार (25 अगस्त) और कल शनिवार (24 अगस्त) को बाजार छुट्टी के चलते बंद रहा। इससे पहले शुक्रवार (23 अगस्त) को बाजार खुला था। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 33 अंक की तेजी के साथ 81,086 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 11 अंक की तेजी रही, ये 24,823 के स्तर पर बंद हुआ था।
Posted inBusiness