देश में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जुलाई में 1.29 करोड़ लोगों ने हवाई सफर किया। यह एक साल पहले के मुकाबले 7.3% अधिक है। वहीं, इस महीने टोटल फ्लाइट कैंसिलेशन रेट 1.90% रहा। यह बीते छह महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले इस साल जनवरी में कैंसिलेशन रेट 3.67% रहा था। जुलाई में सबसे ज्यादा 18% कैंसिलेशन रेट इंडियावन एयर का रहा और फ्लाई बिग का 17% रहा। इस मामले में इंडिगो का कैंसिलेशन रेट 2.25% और एयर इंडिया का 0.47% रहा। जुलाई में कुल कैंसिलेशन में मौसम की वजह से 28% और टेक्निकल इश्यू के चलते 17.2% फ्लाइट सस्पेंड हुई। इस साल जनवरी में कुल कैंसिलेशन में मौसम की वजह 82% फ्लाइट रद्द हुई थी। इंडिगो की मार्केट हिस्सेदारी 1.2% बढ़ी
भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मार्केट हिस्सेदारी जून की तुलना में जुलाई में 1.2% बढ़कर 62% पर आ गई है। वहीं एअर इंडिया का मार्केट शेयर 0.3% घटकर 14.3% रहा, जो एक महीने पहले जून में 14.6% था। जबकि, विस्तारा के मार्केट शेयर में 0.3% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। डोमेस्टिक एयरलाइन्स को यात्री संबंधी कुल 1097 शिकायतें मिली
जुलाई 2024 के दौरान शेड्यूल्ड डोमेस्टिक एयरलाइन्स को यात्री संबंधी कुल 1097 शिकायतें मिलीं। इसमें से सबसे ज्यादा 29.7% शिकायतें फ्लाई वन से जुड़ी रहीं। वहीं, 12.3% शिकायतें स्पाइसजेट, 5.3% शिकायतें अलायंस एयर,1.9% शिकायतें एयर इंडिया और 1.3% शिकायतें स्टार एयर से संबंधित थीं।
Posted inBusiness