जूनियर एनटीआर की देवरा देखने पहुंचे फैन का निधन:स्पेशल स्क्रीनिंग देखने गांव से आया था, फिल्म देखते हुए हार्ट अटैक आया

जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म देवराः पार्ट 1 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयाली, कन्नड़ में रिलीज हुई इस फिल्म से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं, जिनमें फैंस एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच खबर है कि जूनियर एनटीआर के एक फैन की फिल्म देखते हुए मौत हो गई है। डेकन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में जूनियर एनटीआर के फैंस के लिए आंध्रप्रदेश के कडप्पा में स्पेशल स्क्रीनिंग रखवाई गई थी। इस दौरान जमनपल्ले गांव से ताल्लुक रखने वाले मस्तान वाली भी फिल्म देखने के लिए अपने गांव से कडप्पा पहुंचे थे। फर्स्ट शो में वो अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए मूवी एंजॉय कर रहे थे कि अचानक वो बेहोश हो गए। जब उन्हें होश नहीं आया तो दोस्त उन्हें नजदीकी प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। बताते चलें कि सिनेमाघरों से लगातार फिल्म देवरा के गाने धीरे-धीरे से जुड़े कई वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिनमें फैंस थिएटर में डांस करते नजर आ रहे हैं। ये गाना लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है। साउथ में देवरा का क्रेज, कैंसिल करना पड़ा था प्री-रिलीज इवेंट
देवराः पार्ट 1 रिलीज से पहले 22 सितंबर को हैदराबाद के नोवोटेल होटल में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था। इवेंट में एनटीआर को देखने के लिए ऐसी भीड़ पहुंची की ऑर्गेनाइजर्स को ऐन मौके पर इवेंट कैंसिल करना पड़ा। इवेंट कैंसिल होने के बाद पब्लिक बुरी तरह से भड़क गई और होटल में काफी तोड़फोड़ की। इवेंट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। बताते चलें कि फिल्म देवरा 27 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म से जान्हवी कपूर ने साउथ डेब्यू किया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *