न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। साउदी का मानना है कि इंजरी से वापस आने के बाद बुमराह और भी बेहतर हो गए हैं। वह मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट ऑल-अराउंड गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल अगस्त में एक लंबी इंजरी के बाद वापसी की थी। वह बैक इंजरी की वजह से 11 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे थे। लेकिन इंजरी से वापसी करने के बाद बुमराह पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गए। बुमराह तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन हैं इतनी बड़ी इंजरी के बाद बुमराह की दमदार वापसी को लेकर टिम साउदी ने कहा, ‘वह निश्चित रूप से अविश्वसनीय रहे हैं, सबसे पहले अपनी बड़ी चोट से उबरकर वापस आए और पहले से भी ज्यादा बेहतर बनकर आए। इस बीच कई फॉर्मेट्स में खेलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन उन्होंने बड़ी ही आसानी से ऐसा किया है।’ साउदी ने आगे कहा, ‘वह अब ज्यादा अनुभवी हैं और अपने खेल को समझते हैं। वह इंजरी के बाद फ्रेश और रिचार्ज होकर वापस आए होंगे। मुझे लगता है कि हमने तीनों फॉर्मेट में बुमराह का शानदार प्रदर्शन देखा है। वह इस समय तीनों फॉर्मेट में शानदार हैं। मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर कोई और है।’ वापसी के बाद और भी बेहतर हुए बुमराह अगस्त 2023 में अपनी वापसी के बाद बुमराह और भी ज्यादा बेहतर हो गए हैं। उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। जहां वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 20 विकेट हासिल किए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 19 बल्लेबाजों का शिकार किया। जबकि T-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने महज 4.17 की इकॉनमी से रन देकर 15 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। न्यूजीलैंड के सामने भी होगी बुमराह की चुनौती इस साल अक्टूबर में टिम साउदी की टीम के सामने भी जसप्रीत बुमराह की चुनौती रहने वाली है। न्यूजीलैंड की टीम साउदी की कप्तानी में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने भारत आने वाली है। इस सीरीज का पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से, दूसरा टेस्ट 22 अक्टूबर से और तीसरा टेस्ट 1 नवंबर से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बेहद ही अहम रहने वाली है।
Posted inSports