टी-20 इतिहास में पहली बार 3 सुपर ओवर:महाराजा ट्रॉफी में बेंगलुरु-हुबली मैच टाई; 2 सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर, तीसरे से हुआ फैसला

कर्नाटक के महाराजा ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के लीग मैच में 1 नहीं, 2 नहीं, बल्कि 3-3 सुपर-ओवर फेंकने पड़ गए। आखिरी सुपर ओवर में भी आखिरी बॉल पर लगे चौके से मैच का फैसला हुआ। यह रोमांचक मुकाबला शुक्रवार, 23 अगस्त को हुबली टाइगर्स और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इसे तीसरे ओवर में हुबली ने जीता। टी-20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। इससे पहले कई मुकाबलों में 2-2 सुपर ओवर हो चुके थे। इसी साल जनवरी में भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ही 2 सुपर ओवर के बाद भारत को जीत मिली थी। हुबली टाइगर्स ने बनाए 164 रन
महाराजा कप में लीग स्टेज के 17वें मुकाबले में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। हुबली से मोहम्मद ताहा ने 31, कप्तान मनीष पांडे ने 33, अनीश्वर गौतम ने 30 और मानवंत कुमार ने 27 रन बनाकर स्कोर 164 तक पहुंचा दिया। आखिरी 5 बॉल पर 2 रन नहीं बना सकी बेंगलुरु
165 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु से कप्तान मयंक अग्रवाल ने 54 रन बनाए। सूरज आहूजा ने 26 और नवीन एमजी ने 19 रन बनाकर मुकाबला आखिरी ओवर तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में 6 रन चाहिए थे, टीम से नवीन ने पहली ही बॉल पर चौका लगा दिया। आखिरी 5 बॉल पर टीम को 2 ही रन की जरूरत थी। यहां हुबली के एलआर कुमार ने नवीन को कैच आउट करा दिया। कुमार ने अगली 2 गेंदें डॉट करा दीं। पांचवीं बॉल पर एक रन बना, आखिरी बॉल पर एक रन चाहिए। कुमार ने बॉल फेंकी, हुबली के बैटर्स पास खड़े फील्डर के हाथ में बॉल मारकर रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन रन पूरा नहीं कर सके। इस तरह दोनों टीमें 164-164 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। पहले सुपर ओवर में बने 10 रन
बेंगलुरु ब्लास्टर्स पहले बैटिंग करने उतरी, टीम से मयंक अग्रवाल और अनिरुद्ध जोशी बैटिंग करने आए। हुबली से एलआर कुमार ने ओवर फेंका, उन्होंने पहली ही बॉल पर मयंक को पवेलियन भेज दिया। फिर 5 बॉल पर उन्होंने 4 ही रन दिए, लेकिन आखिरी बॉल पर अनिरुद्ध ने सिक्स लगाकर स्कोर 10 रन तक पहुंचा दिया। हुबली से मानवंत कुमार और मनीष पांडे बैटिंग करने आए। बेंगलुरु से लविश कौशल ने ओवर फेंका। 3 बॉल पर 3 ही रन बने, लेकिन चौथी बॉल पर पांडे ने सिक्स लगा दिया। 2 गेंद पर 2 रन चाहिए थे, लेकिन हुबली के बैटर्स एक ही रन बना सके। पहला सुपर ओवर 10-10 रन के स्कोर पर टाई हुआ और दोनों टीमों को दूसरा सुपर ओवर खेलना पड़ा। दूसरे सुपर ओवर में बने 8 रन
दूसरे सुपर ओवर में हुबली ने पहले बैटिंग की, टीम से पांडे और मानवंत ही उतरे। 2 सिंगल और 3 डबल के सहारे टीम ने 8 रन बना लिए। बेंगलुरु से नवीन एमजी ने ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं लगने दी। बेंगलुरु से एलआर चेतन और अनिरुद्ध जोशी उतरे। हुबली से विद्वत कावेरप्पा ने ओवर फेंका और पहली गेंद पर चौका लग गया। दूसरी गेंद डॉट रही, जबकि तीसरी गेंद पर 2 रन लेने की कोशिश में चेतन आउट हो गए। आखिरी 3 गेंद पर 4 रन चाहिए थे, लेकिन बेंगलुरु 3 रन ही बना सकी। दोनों टीमें इस बार 8-8 रन ही बना पाईं और मुकाबला तीसरे सुपर ओवर में पहुंचा। बेंगलुरु ने तीसरे सुपर ओवर में बना दिए 12 रन
बेंगलुरु से इस बार फिर अनिरुद्ध जोशी बैटिंग करने आए, उनका साथ सूरज आहूजा ने दिया। अनिरुद्ध मानवंत कुमार की पहली ही बॉल पर कैच हो गए। मानवंत ने 5 गेंद पर 6 ही रन बनने दिए थे, लेकिन आखिरी बॉल पर सिक्स लगा दिया, जिस कारण ओवर में कुल 12 रन बन गए। हुबली को 13 रन चाहिए थे, टीम से मानवंत कुमार और मनीष पांडे बैटिंग करने आए। पहली बॉल पर 2, दूसरी बॉल पर 4 और तीसरी बॉल पर 1 रन बना। चौथी बॉल डॉट रही और अगली वाइड हो गई। अब 2 बॉल पर 5 रन चाहिए, यहां पांडे ने एक रन लिया। आखिरी बॉल पर 4 रन चाहिए थे। बेंगलुरु से क्रांति कुमार ने लेग स्टंप पर फुल टॉस फेंकी। मानवंत ने स्क्वेयर लेग की ओर फ्लिक किया, फाइन लेग और स्क्वेयर लेग का फील्डर 30-यार्ड सर्कल में लगा था। इसलिए बॉल सीधे 4 रन के लिए बाउंड्री के बाहर चली गई और हुबली टाइगर्स ने रोमांचक मुकाबला तीसरे सुपर ओवर में किसी तरह जीत ही लिया। टॉप पर पहुंची हुबली टाइगर्स
ग्रुप स्टेज में पांचवां मैच जीतकर हुबली टाइगर्स ने पॉइंट्स टेबल के टॉप पर जगह बना ली। 6 टीमों के टूर्नामेंट में हुबली के 5 जीत और 1 हार से 10 पॉइंट्स हैं। दूसरे नंबर पर मैसुरु वॉरियर्स हैं, उनके 8 पॉइंट्स हैं। दूसरी हार से बेंगलुरु ब्लास्टर्स के भी 8 ही पॉइंट्स हैं, लेकिन खराब रन रेट के कारण टीम तीसरे नंबर पर है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *