ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। इसके लिए टीम इंडिया और बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी ग्वालियर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश की टीम को सिटी सेंटर होटल रेडिसन, टीम इंडिया को होटल ऊषा किरण पैलेस में ठहराया गया है। उधर, टीम के पहुंचते ही हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पिच खोदन पहुंचे 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों होटल के हेड शेफ ने प्लेयर्स के डाइट चार्ट के आधार पर एनर्जी के लिए कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन से भरपूर फूड की लिस्ट बना ली है। इंडियन टीम को वेजिटेबल सैंडविच, वेजिटेबल से भरपूर ऑमलेट, खिचड़ी, फ्रेश जूस, फ्रूट सलाद पनीर सर्व किया जाएगा। बांग्लादेश टीम को कम फैट वाला नॉनवेज, खिचड़ी, निहारी, खमीरी रोटी, काकोरी कबाब सर्व किए जाएंगे। सुबह 8.30 बजे पहुंची पहली फ्लाइट
आज दिनभर दोनों टीम के खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट से आते रहेंगे। सबसे पहले बेंगलुरु से बुधवार सुबह 8.30 बजे पहली फ्लाइट ग्वालियर पहुंची। इससे बेंगलुरु कैंप में ट्रेनिंग ले रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव, जीतेंद्र शर्मा (विकेट कीपर), रवि बिश्नोई, मयंक यादव, रियान पराग और अभिषेक शर्मा (ओपनर बल्लेबाज) ग्वालियर आए। दूसरी फ्लाइट दिल्ली से सुबह 11 बजे के लगभग ग्वालियर एयरपोर्ट पर उतरी। इसमें अर्शदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा आए। अगली फ्लाइट दोपहर 1.55 बजे मुंबई से सीधे ग्वालियर आएगी। मुंबई से आने वाली इस फ्लाइट में भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या समेत 6 खिलाड़ी होंगे। पिच खोदने के लिए बढ़े हिंदू महासभा के कार्यकर्ता, 20 हिरासत में
शाम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पहुंचते ही हिंदू महासभा ने प्रदर्शन किया। हिंदू महासभा ने पहले ही चेतावनी दी थी कि बांग्लादेश की टीम के आने पर विरोध करेंगे। इसी के तहत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता सड़क पर झंडे लेकर उतर गए। उन्होंने ‘बांग्लादेश वापस जाओ’ के नारे लगाए। प्रदर्शन करते हुए हिंदू महासभा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की ओर रवाना हुए। हिंदू महासभा के कार्यकर्ता स्टेडियम की पिच खोदना चाहते थे, लेकिन इसके पहले ही महाराज बाड़े पर पुलिस ने उन्हें रोका और करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है। 2 हजार से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात
भारत बांग्लादेश मैच की सुरक्षा को लेकर दो हजार से ज्यादा जवान तैनात किए जा रहे हैं। ग्वालियर में मैच की सुरक्षा के लिए चार एसपी की मांग की गई थी, लेकिन ग्वालियर सहित दो एसपी ही मिले हैं। इसके अलावा 1500 अतिरिक्त जवान बाहर से आएंगे और एक हजार का पुलिस बल ग्वालियर से लगाया जा रहा है। खिलाड़ियों काे एयरपोर्ट से होटल लाने और होटल पर सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही दोनों टीम को होटल से स्टेडियम तक पहुंचाने वाली टीम में अफसर और जवान अलग से तैनात किए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की गफलत न हो। स्टेडियम में जहां से खिलाड़ी मैदान में आएंगे और जाएंगे, उस मार्ग पर सुरक्षा के लिए अलग टीम तैनात रहेगी, जो मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले अपनी पोजिशन ले लेगी। डेढ़ किलोमीटर में तीन बार होगी टिकट चेकिंग
ग्वालियर को हाई सिक्योरिटी जोन में बदल गया है। दोनों टीमें 2 अक्टूबर की शाम तक ग्वालियर आ जाएंगी और 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक प्रैक्टिस सेशन चलेगा। इस दौरान शंकरपुर स्थित न्यू क्रिकेट स्टेडियम ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी में रहेगा। कोई असामाजिक तत्व अंदर प्रवेश न करे, इसके लिए क्रिकेट स्टेडियम से डेढ़ किलोमीटर पहले ही टिकट की जांच की जाएगी। यह पहला चेकिंग पॉइंट होगा। इसके अलावा स्टेडियम के गेट पर एंट्री से पहले कुल तीन बार टिकट चेक किए जाएंगे। मैच देखने के लिए चलना पड़ सकता है पैदल
अभी तक जो कार्यक्रम बना है, उसके मुताबिक दर्शकों को स्टेडियम तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए डेढ़ किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। यहां से मैच देखने जाने वालों को पैदल ही जाना होगा। स्टेडियम के आसपास कुल दो हजार जवान तैनात किए जाएंगे। होटल भी होने लगे फुल
मैच को लेकर शहर में उत्साह है। यही कारण है कि बाहर से आने वाले गेस्ट के लिए शहर के होटलों में बड़े पैमाने पर तैयारियां जारी हैं। होटल में रूम बुकिंग के लिए लगातार कॉल आ रहे हैं। शहर के बड़े होटल में यह हाल है कि आठ से दस दिन पहले ही रूम बुक हो चुके हैं। ग्वालियर के होटल रमाया के जनरल मैनेजर पुनीत त्यागी ने बताया कि हमारा होटल पूरी तरह से बुक हो चुका है। लगातार आठ से दस दिन से बाहर से आने वाले गेस्ट रूम और टैरिफ को लेकर पूछताछ कर रहे थे। हमारे यहां 35 रूम हैं। सभी 6 अक्टूबर के लिए बुक हो चुके हैं। 6 घंटे में बिक गए थे सारे टिकट
ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है। 20 सितंबर को ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही 6 घंटे में सभी टिकट बिक गए। यह मैच शंकरपुरम स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। शंकरपुर स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 30 हजार है। सामान्य टिकट के लिए सुबह 10 बजे से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई। शाम 4 बजे तक सभी 22400 टिकट बिक गए। 1500 विद्यार्थियों और 100 दिव्यांगों के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि लगभग जो 6 हजार सीटें अभी खाली हैं, वो वीआईपी के लिए रखी गई हैं। राजस्थानी, गुजराती और कोस्टल रीजन का खाना
ग्वालियर में अगले 6 दिन (2 से 7 अक्टूबर) तक लगातार खिलाड़ियों को अलग-अलग थीमों पर खाना खिलाया जाएगा। इनमें राजस्थानी, गुजराती, कोस्टल समेत अन्य थीम शामिल हैं। कोई खिलाड़ी अगर अचानक स्पेशल डिश या ड्रिंक्स की मांग करते हैं, तो उन्हें वो भी प्रोवाइड की जाएगी। ब्रेकफास्ट में शुगरकेन जूस से लेकर एप्पल, बीटरूट और कैरेट जूस सर्व किया जाएगा।
Posted inSports