आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में भारत के बल्लेबाज ऋषभ पंत छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। एक्सीडेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट वापसी कर रहे पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक लगाते हुए 109 रन की पारी खेली। बुधवार को जारी रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को एक स्थान का फायदा हुआ है। यशस्वी 751 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए है। टीम इंडिया के 3 बल्लेबाज टॉप 10 में हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब परफॉरमेंस की वजह से रोहित शर्मा को 5 रैंकिंग का नुकसान हुआ है। अब भारतीय कप्तान नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। पहले स्थान पर 899 पॉइंट्स के साथ इंग्लैंड के जो रुट मौजूद है। टेस्ट रैंकिंग के चार स्थानों पर कोई बदलाव नहीं
ICC की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-4 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट अभी भी 899 रेटिंग के साथ टॉप पोजीशन पर मौजूद हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 852 रेटिंग प्वाइंट के साथ हैं। न्यूजीलैंड के ही डेरिल मिचेल 760 रेटिंग प्वाइंट लके साथ नंबर-3 और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 757 रेटिंग के साथ नंबर-4 पोजिशन पर बने हुए हैं। गेंदबाजी में अश्विन टॉप पर, बुमराह दूसरे स्थान पर पहुंचे
बुमराह को नई रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है। उनके अब 854 रेटिंग अंक हो गए हैं। उन्होंने पहले चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। गेंदबाजों में उनसे बेहतर रैंकिंग सिर्फ रविचंद्रन अश्विन की है। ऑफ स्पिनर 871 रेटिंग अंको के साथ टॉप पर मौजूद है। रविंद्र जडेजा को 1 पायदान का फायदा हुआ है, जिसके चलते वह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। शीर्ष-10 में गेंदबाजों में भारत के ये 3 ही खिलाड़ी शामिल हैं। श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रबथ जयसूर्या को बॉलिंग रैंकिंग में 5 स्थान का फायदा हुआ है। जयसूर्या 743 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ पहले टेस्ट मैच की दोनों इनिंग में 9 विकेट लिए थे। गुरबाज टॉप-10 में शामिल
मेंस ODI बैटिंग रैंकिंग में अफगानिस्तान के ओपनर रहमुनुल्लाह गुरबाज टॉप-10 में पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 10 पायदान के फायदे के साथ गुरबाज अब 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 692 पॉइंट है। गुरबाज ने हाल ही में हुई साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज में शतक लगाया था। बैटिंग रैंकिंग में भारत के 3 बल्लेबाज है। दूसरे नंबर पर 765 पॉइंट्स के साथ रोहित शर्मा, तीसरे नंबर पर 763 पॉइंट्स के साथ शुभमन गिल और चौथे नंबर पर 746 पॉइंट्स के साथ विराट कोहली है। पहले नंबर पर 824 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम मौजूद है। विराट कोहली और रोहित शर्मा को 5 पायदान का नुकसान
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को नई रैंकिंग में 5 पायदान का नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा 5वें स्थान से गिरकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही विराट कोहली को भी नई रैंकिंग में 5 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह अब 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Posted inSports