स्टेज फोर लंग कैंसर के मरीज को डाक्टरों न नया जीवन दिया है। गंभीर अवस्था से जूझ रहा मरीज सफल इलाज के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ है। फिर से खाना-पीना शुरू कर दिया है। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एकॉर्ड अस्पताल के चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता और कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. सन्नी जैन ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद निवासी 67 वर्षीय एके सिंह काफी समय से सीने में दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। इससे वह चल भी नहीं पा रहे थे। इसके लिए वह कई तरह की दर्द निवारक दवाइयां खा रहे थे। इसके बावजूद उन्हें कोई आराम नहीं मिल रहा था। कुछ महीने पहले जांच के लिए अस्पताल आए। प्राथमिक जांच में पाया गया कि मरीज के दोनों फेफड़ों में पानी भरा है। पानी निकालने के लिए चेस्ट ट्यूब डाली गई। उसके माध्यम से रोज लगभग 500 एमएल पानी निकाला गया। इसके बाद मरीज का पेट स्कैन कराया गया। जिसमें स्टेज फोर लंग कैंसर का पता चला। बीमारी दोनों फेफड़ों के साथ स्पाइन तक फैल चुकी थी। लीवर भी में दो-चार स्पॉट थे। इससे वह कुछ भी खा-पी नहीं पा रहे थे। परिवार के सदस्य भी उनके बचने की उम्मीद छोड़ चुके थे, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने उनका हौसला टूटने नहीं दिया। परिजनों की सहमति से मरीज का इलाज शुरू किया। सारी जांच करने के बाद मरीज को कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी तथा टारगेटेड शुरू किया। चार चरण पूरे करने के बाद मरीज का दोबारा पेट स्कैन कराया गया। जिसमें पाया गया कि मरीज की बीमारी लगभग खत्म हो गई है। इस रिस्पांस को देखते हुए फिर से तीनों थेरेपी तीन चरण में दी गईं। सातवें साइकल (चरण) में पेट स्कैन किया गया। जिसमें पाया गया कि मरीज शत प्रतिशत कैंसर की बीमारी से मुक्त हो गया है। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। पहले की तरह उसने फिर से खाना शुरू कर दिया है।
Posted inNational