डीटीएच इंडस्ट्री ने 3 साल में 76 लाख ग्राहक खोए:देश में इसके 6.2 करोड़ कस्टमर बचे, वजह ब्रॉडबैंड और ओटीटी की लोकप्रियता बढ़ना

बीते 3 सालों में डायरेक्ट टू होम ब्रॉडकास्टिंग यानी डीटीएच इंडस्ट्री ने 76 लाख ग्राहक खोए हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 31 मार्च 2024 तक देश में 6.2 करोड़ डीटीएच ग्राहक थे, जो 31 मार्च 2021 में 6.96 करोड़ थे। यानी देश के डीटीएच ऑपरेटर साल 2021 के बाद से हर साल 25 लाख से ज्यादा ग्राहक खो रहे हैं। मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक इसकी वजह देश में बढ़ते ब्रांड बैंड कनेक्शन और ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं। साथ ही, इनसे संबंधित जटिल नियम भी हैं, जो ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर की गतिशीलता को रोक रहा है। यह गिरावट तब है, जब डीटीएच ऑपरेटरों ने नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को अपने नेटवर्क पर जोड़ा है। टाटा प्ले, भारती एयरटेल के स्वामित्व वाली भारती टेलीमीडिया, डिश टीवी और सन डायरेक्ट- की संयुक्त आय वित्त वर्ष 2022-23 में 10% घटकर 11,072 करोड़ रह गई थी। टाटा प्ले 33% मार्केट शेयर के साथ डीटीएच मार्केट में टॉप पर नोट: 31 मार्च 2024 तक का है, सोर्स- ट्राई क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट्स की फ्री स्ट्रीमिंग ने भी डीटीएच का क्रेज कम किया रिलायंस जिओ की ब्रॉडबैंड मार्केट में आधी से ज्यादा हिस्सेदारी नोट: 31 मार्च 2024 तक का है, सोर्स- ट्राई एक्सपर्ट व्यू: सस्ता होने की वजह से डीटीएच मांग में रहेगा
मार्केट रिसर्च फर्म ईवाई के टीएमटी लीडर प्रशांत सिंघल कहते हैं कि टियर-1 और टियर-2 शहरों के अधिकांश घरों में होम ब्रॉडबैंड अब एक जरूरी सुविधा बन गया है। इंटरनेट के साथ ओटीटी चैनल और साथ ही कई सैटेलाइट चैनल की सुविधा मिलने से अब सब्सक्राइबर डीटीएच के बजाय होम ब्रॉडबैंड पर ओटीटी पैक में अपग्रेड कर रहे हैं। किफायती होने की वजह से डीटीएच प्रासंगिक बना रहेगा। कोआन एडवाइजरी के विवान शाह का कहना है कि दूरसंचार विभाग के जटिल आर्थिक रेगुलेशन भी डीटीएच इंडस्ट्री को नुकसान पहुंच रहे हैं। डीटीएच कंपनियां लगातार दो मांगें कर रही हैं। वे चाहते हैं कि नियामक डीटीएच सेवाओं पर 8% लाइसेंस शुल्क को खत्म कर दे। दूसरे, वे टीवी चैनलों के लिए टैरिफ दरों पर पूरी तरह से रोक चाहते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *