दलीप ट्रॉफी- ईशान किशन का शतक:पहले दिन इंडिया सी का स्कोर 357/5; इंडिया ए के लिए मुलानी अर्धशतक लगाकर नाबाद

दलीप ट्रॉफी 2024 का दूसरा राउंड आज से अनंतपुर में शुरू हुआ। तीसरे मैच में इंडिया ए का सामना टीम डी और चौथे मैच में इंडिया बी का सामना टीम सी से हो रहा है। पहले दिन इंडिया सी की ओर से भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने शतक लगाया। उन्होंने 126 बॉल पर 111 रन की पारी खेली। पहले दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक इंडिया सी ने 5 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना लिए हैं। वहीं अन्य मैच में इंडिया ए ने 8 विकेट के खोकर 288 रन बना लिए। दोनों मुकाबले अनंतपुर में खेले जा रहे हैं। इंडिया बी और इंडिया डी की टीमों ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। IND A VS IND D: शम्स मुलानी अर्धशतक बनाकर नाबाद
इंडिया ए के लिए शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने अर्धशतक लगाया। शम्स ने अब तक 174 बॉल पर 88 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुलानी खलील अहमद के साथ नाबाद लौटे। 93 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद कुमार कुशाग्र और शम्स मुलानी ने इंडिया-ए की पारी संभाली। दोनों ने 51 रनों की साझेदारी की। अर्शदीप सिंह ने 144 रन के स्कोर पर कुशाग्र को यश दुबे के हाथों कैच कराकर पार्टनरशिप तोड़ी। शम्स मुलानी ने फिर तनुष कोटियान के साथ 91 रन की साझेदारी की। इंडिया डी के लिए हर्षित राणा, विद्वत कावेरप्पा और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए। सारांश जैन और सौरभ कुमार को 1-1 विकेट मिला। IND B VS IND C: ईशान किशन की सेंचुरी
इंडिया सी की ओर से ईशान किशन ने शतक लगाया। उन्होंने 126 बॉल पर 111 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी में 14 चौके और तीन सिक्स शामिल रहे। पारी की शुरुआत करने आए टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (4 रन) रिटायर्ड हर्ट हो गए। ऐसे में साई सुदर्शन और रजत पादीदार ने 92 रनों की साझेदारी कर पारी संभाली। लेकिन नवदीप सैनी ने रजत पाटीदार को बोल्ड कर दिया। पाटीदार 67 बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हुए। बाबा इंद्रजीत ने 136 बॉल पर 78 रन की पारी खेली। हालांकि, बाद में गायकवाड फिर बैटिंग करने आए और दिन का खेल खत्म होने तक 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंडिया बी की ओर से मुकेश कुमार ने 3 विकेट झटके। नवदीप सैनी और राहुल चाहर को 1-1 विकेट मिला। इंडिया सी और बी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर
दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हराया, जबकि इंडिया सी ने इंडिया डी को 4 विकेट से मात दी। इंडिया सी और इंडिया बी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। दोनों टीमों के 6-6 अंक हैं। दलीप ट्रॉफी का नया फॉर्मेट
दलीप ट्रॉफी इस सीजन से नए फॉर्मेट में खेली जा रही है। यह पहले जोनल फॉर्मेट में होती थी। अब घरेलू क्रिकेट के टॉप खिलाड़ियों को चार टीमों में बांटा गया है। टूर्नामेंट बिना किसी नॉकआउट मैच के राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। राउंड-रॉबिन मैचों के अंत में सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करने वाली टीम चैंपियन होगी। सभी टीमों की प्लेइंग-11 इंडिया ए: मयंक अग्रवाल (कप्तान), प्रथम सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, शास्वत रावत, कुमार कुशाग्र, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और आकिब खान। इंडिया बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), नितीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार, मुशीर खान, एन जगदीसन, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, आर साई किशोर और वाशिंगटन सुंदर। इंडिया सी: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, ईशान किशन, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल, मानव सुथार, मयंक मारकंडे, अंशुल कंबोज, विजयकुमार वैशाख और संदीप वारियर। इंडिया डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, रिकी भुई, सारांश जैन, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, यश दुबे और विद्वत कावेरप्पा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *