दिल्ली-MCD वार्ड चुनाव में सभी 12 जोन के नतीजे घोषित:BJP ने 7 और AAP ने 5 जोन पर जीत दर्ज की

दिल्ली नगर निगम (MCD) वार्ड समिति चुनाव में सभी 12 जोन के नतीजे घोषित हो गए। इसमें 7 पर BJP और 5 पर आम आदमी पार्टी(AAP) के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। इसमें AAP ने 5 में से 2 जोन में निर्विरोध जीत दर्ज की हैं। वहीं BJP ने केशवपुरम MCD जोन में निर्विरोध जीत हासिल की। मेयर ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार किया, फिर LG ने किया
दरअसल MCD वार्ड समितियों के चुनाव कराने के लिए 30 अगस्त को नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया खत्म हुई थी। इसके बाद MCD कमिश्नर अश्वनी कुमार ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के लिए मेयर के पास फाइल भेजी। लेकिन मेयर शैली ओबेरॉय ने पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने से इनकार कर दिया था। ऐसे में केंद्र सरकार ने उपराज्यपाल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने का अधिकार दे दिया। इसके बाद दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर 3 सितंबर की देर रात MCD के कमिश्नर अश्वनी कुमार ने सभी वार्ड समितियों के चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त किए। AAP ने पहले भी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया था
MCD ने वार्ड समितियों के चुनाव चार सितंबर को कराने के लिए गत 28 अगस्त को अधिसूचना जारी की थी। 30 अगस्त तक नामांकन पत्र जमा करने का समय तय किया। लेकिन मेयर और AAP के चार पार्षदों ने 29 अगस्त को वार्ड समितियों के चुनाव प्रक्रिया का समय बढ़ाने की मांग की। इतना ही नहीं इसी दिन AAP के एक पार्षद ने चुनावी प्रक्रियाआगे बढ़ाने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने 30 अगस्त को सुनवाई करते हुए AAP पार्षद की मांग को ठुकरा दिया। राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) की शक्तियां बढ़ा दी हैं। अब एलजी राजधानी में ऑथॉरिटी, बोर्ड, कमीशन या वैधानिक निकाय का गठन कर सकेंगे। इसके अलावा वे इन सभी बॉडीज में मेंबर्स की नियुक्ति भी कर सकेंगे। इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने मंगलवार की देर रात नोटिफिकेशन जारी करके दी है। यह फैसला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 के तहत लिया गया है। इससे पहले यह अधिकार दिल्ली सरकार के पास थे। गृह मंत्रालय ने बताया कि राष्ट्रपति ने उपराज्यपाल को संसद की ओर से दिल्ली के लिए बनाए गए कानूनों के तहत अहम फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ें …

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *