दुस्साहस:गुड़गांव से फरीदाबाद आ रहे सीएम सिक्योरिटी के एसपी की कार को ट्रॉला चालक ने मारी टक्कर, गर्दन मेें आयी चोट

गुड़गांव से फरीदाबाद सरकारी गाड़ी से आ रहे मुख्यमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात पुलिस अधीक्षक (SP) राजकुमार के वाहन को बेलगाम ट्राला चालक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी के गर्दन में चोटें आयी है। एसपी के चालक की शिकायत पर धौज पुलिस ने ट्रॉला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि जब एसपी के चालक ने ट्राला चालक प्रवीण कुमार ने जब तेज गति से गाड़ी चलाने के बारे में पूछा तो उसने बदसलूकी करते हुए फरार हो गया। पुिलस ने ट्राला के जब्त कर लिया है। अभी चालक फरार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधीक्षक सीआईडी राजकुमार शनिवार सुबह करीब सवा दस बजे सरकारी गाड़ी से गुड़गांव होते हुए फरीदाबाद आ रहे थे। एसपी राजकुमार इन दिनों हरियाणा भवन नई दिल्ली में तैनात हैं। एसपी के ड्राइवर प्रवीण कुमार ने धौज पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह मांगर पुलिस चौकी के पास पहुंचे तो मांगर कट पर आगे एक गाड़ी रुकी हुई थी। साइड में जगह न होने के कारण मैनें अपनी सरकारी कार को काफी पीछे रोक लिया। इसी बीच पीछे से ट्राला चालक तेज गति से आया और सरकारी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सरकारी गाड़ी आगे खड़ी गाड़ी में जा टकराई। पीछे से टक्कर मारने वाला ट्राला का बम्फर सरकारी गाड़ी में फंस गया। प्रवीण ने बताया कि जब वह गाड़ी से नीचे उतर कर देखा तो पीछे से टक्कर मारने वाला 22 टायरा ट्राला में पत्थर भरा हुआ था। उसका चालक नीचे खड़ा था। टक्कर लगने से पुलिस अधीक्षक के गर्दन में चोट आयी। मौके पर कई वाहन रुक गये थे। एक वाहन चालक ने एसपी और रीडर अमित कुमार को इलाज के लिये फरीदाबाद भेज दिया। जब मैने टक्कर मारने वाले चालक से टक्कर मारने बारे पूछा तो वह एकदम तैस में आकर बोला, सड़क पर चलेंगे तो टक्कर ही लगेगी। अपना काम करो। जब प्रवीण ने सरकरी गाड़ी को साइड में करने लगे तभी चालक विक्रम वहां से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जांच अधिकारी परमवीर ने कहा कि ट्राला को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *