ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 70 रन से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। एडिनबरा में खेला गया मुकाबला बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ। स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बैरिंगटन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 196 रन बनाए। जोश इंग्लिश ने अपने करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 103 रन की पारी खेली। 197 रन का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। 20 रन के अंदर दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। टॉप ऑर्डर बैट्समैन ब्रेंडन मैक्मुलेन 59 और जॉर्ज मुन्से 19 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। पूरी टीम 126 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्कस स्टोइनिस ने 4 विकेट लिए। जोश इंग्लिश की सबसे तेज सेंचुरी
जोश ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाई। उन्होंने 43 बॉल पर अपना शतक पूरा किया। 103 रन की पारी में उन्होंने 7 चौके और 7 सिक्स लगाए। जोश-कैमरून ने 92 रन की साझेदारी की
ऑस्ट्रेलिया के पावर हीटर ट्रैविस हेड को ब्रैड क्यूरी ने शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। लड़खड़ाती पारी को हेड और ग्रीन ने संभाला। दोनों ने मिलकर 52 बॉल पर 92 रन जोड़े। ग्रीन ने 36 रन की पारी खेली। ग्रीन के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस बल्लेबाजी करने आए। उनके साथ जोश ने 43 बॉल पर 64 रन जोड़े। स्टोइनिस ने 20 बॉल पर 20 रन बनाए। स्कॉटलैंड की तरफ से ब्रेड क्यूरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। ब्रेंडन मैक्मुलेन का अर्धशतक
स्कॉटलैंड के टॉप ऑर्डर बैट्समैन ब्रेंडन मैक्मुलेन एक तरफ अकेले खड़े रहे और 59 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए। सीन एबॉट ने उन्हें टीम डेविड के जाथों कैच आउट कराया। मार्कस स्टोइनिस ने 4 विकेट लिए
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 3.4 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने सबसे पहले कप्तान रिची बैरिंगटन को 5 रन पर आउट किया। इसके बाद माइकल लीस्क (7), क्रिस ग्रीव्स (6) और ब्रेड व्हील (5) रन पर आउट किया। उनके अलावा कैमरून ग्रीन ने 2 और जेवियर बर्लेट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, एडम जम्पा को 1-1 विकेट मिले।
Posted inSports