देशभर में पासपोर्ट सर्विसेज 5 दिन के लिए बंद रहेंगी। पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी जारी कर इस बात की जानकारी दी। डिपार्टमेंट ने बताया कि पासपोर्ट सेवा पोर्टल 29 अगस्त की रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक टेक्निकल मेंटेनेंस की वजह से बंद रहेगा। यानी अब आपको नया पासपोर्ट बनवाने के लिए 5 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं अगर आप नए पासपोर्ट के लिए पहले से ही अप्लाई कर चुके हैं और उसके लिए आपको 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच की कोई डेट मिली है, तो वह भी कैंसिल करके आगे बढ़ा दी जाएगी। पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने एडवाइजरी में बताया कि इन पांच दिनों में नागरिकों और सभी MEA/RPO/BOI/ISP/DOP/पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम अवेलेबल नहीं होगा। डिपार्टमेंट में पांच दिन कोई काम काज नहीं होगा
वहीं पांच दिनों तक डिपार्टमेंट का कोई काम काज नहीं किया जाएगा। सर्विसेज के बंद होने का असर पासपोर्ट सेवा केंद्र के साथ-साथ लोकल पासपोर्ट ऑफिस और विदेश मंत्रालय में भी दिखेगा। भारत में पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं: भारत में पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं- ब्लूकवर पासपोर्ट, मरून कवर पासपोर्ट और ग्रेकवर पासपोर्ट।
Posted inBusiness