तमिल एक्टर धनुष और नयनतारा के बीच डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल’ को लेकर विवाद जारी है। हाल ही में धनुष ने नयनतारा और उनके पति और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन को डॉक्यूमेंट्री को लेकर लीगल नोटिस था। धनुष का आरोप है कि नयनतारा ने इस डॉक्यूमेंट्री में बिना उनकी परमिशन के फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सॉन्ग और विजुअल्स का यूज किया है। अब इस पर मुद्दे पर नयनतारा के वकील राहुल धवन ने रिएक्शन दिया है। वकील का कहना है कि उन्होंने औपचारिक रूप से धनुष के कानूनी नोटिस का जवाब दिया है। जिसमें कहा गया है कि सीन्स के इस्तेमाल से किसी भी कॉपीराइट कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है। वकील राहुल ने आगे कहा- डॉक्यूमेंट्री में जो बिहाइंड द सीन्स यूज किए हैं, वो फिल्म के नहीं हैं। वो क्लिप पर्सनल लाइब्रेरी की है, इसलिए यह उल्लंघन नहीं है। वकील ने यह भी बताया कि इस मामले की अगली सुनवाई मद्रास हाई कोर्ट में सोमवार को हो सकती है। पढ़िए क्या है पूरा मामला? नयनतारा ने अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ के लिए धनुष से उनकी फिल्म ‘नानुम राउडी धान’ के सॉन्ग और विजुअल्स की अनुमति मांगी थी। लेकिन धनुष ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया। फिर डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर देखकर महज 3 सेकंड के विजुअल चोरी के आरोप में उन्होंने 10 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस एक्ट्रेस को भेज दिया। इसके बाद नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक ओपन लेटर लिखते हुए धनुष को खरी-खोटी सुनाई थी। उनका कहना था- आप अपने पिता और भाई की बदौलत एक कामयाब एक्टर बने हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। हालांकि, मैंने कभी नहीं सोचा था आप इतना नीचे गिर जाएंगे। वहीं, नयनतारा के ओपन लेटर के बाद धनुष के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें उन्होंने नयनतारा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात की थी। साथ ही 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि अगर डॉक्यूमेंट्री से वो फुटेज नहीं हटाए गए, तो 10 करोड़ का हर्जाना देना होगा।
Posted inBollywood