नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रावण होंगे यश:कन्फर्म कर बोले- यह किरदार निभाना रोमांचक, ‘KGF 3’ पर कहा- कुछ मैसिव लेकर आएंगे

डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों रणबीर कपूर और साई पल्लवी को लेकर ‘रामायण’ बना रहे हैं। चर्चा थी कि साउथ के सुपरस्टार यश इसमें रावण के किरदार में नजर आएंगे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कन्फर्म किया कि वो इस किरदार को निभा रहे हैं और इसके लिए एक्साइटेड हैं। एक्टर बोले- उम्मीद है लोगों को मेरा काम पसंद आएगा
द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में यश ने कहा, ‘एक एक्टर के तौर पर मेरे लिए रावण का किरदार निभाना बहुत ही रोमांचक है। मुझे उनके किरदार की बारीकियां बहुत पसंद हैं। उनके किरदार को अलग तरह से पेश करने का बहुत स्कोप है। एक एक्टर के तौर पर एक्साइटेड हूं और मैं इस पर काम कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि मेरी अप्रोच लोगों को यूनीक लगेगी।’ पहले रणबीर, फिर मेरी और फिर साई पल्ल्वी की कास्टिंग हुई: यश
रामायण पर बात करते हुए यश ने आगे कहा- ‘इस तरह के बड़े बजट की फिल्म बनाने के लिए आपको उस तरह के एक्टर्स को एक साथ लाने की जरूरत पड़ती है। फिल्म के मेकर्स के साथ मैं शुरुआत से ही जुड़ा हुआ था। मैं जब फिल्मों से ब्रेक पर था, उस दौर में हम इसी पर डिस्कस कर रहे थे। इस फिल्म के लिए पहले रणबीर, फिर मेरी और फिर साई पल्लवी की कास्टिंग हुई।’ ‘रामायण’ से जुड़ी कुछ खास बातें सही वक्त पर लेकर आएंगे ‘KGF 3’
इस इंटरव्यू में यश ने अपनी सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी ‘KGF’ पर भी बात की। उन्होंने ‘KGF 3’ पर अपडेट देते हुए कहा, ‘हमें पता है कि लोग रॉकी भाई को वापस देखना चाहते हैं। मैं और केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत इस पर डिस्कस करते रहते हैं। जब भी सही वक्त होगा, हम यकीनन कुछ मैसिव लेकर आएंगे। फिलहाल मैं अपने दो प्रोजेक्ट्स (‘टॉक्सिक’ और ‘रामायण’) पर फोकस कर रहा हूं।’ ‘KGF 3’ ऐसी होगी जिस पर दर्शकों को गर्व हो
यश ने आगे कहा- ‘हमारे पास इस फिल्म को लेकर एक तगड़ा आइडिया है। हम जल्द इस पर पूरा ध्यान लगाकर काम शुरू करेंगे। फिलहाल हम इस फ्रैंचाइजी को भुनाने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते। यश ने कहा कि दर्शकों ने हमारी इस फ्रेंचाइजी को बहुत प्यार दिया है। अब हम एक ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं, जिस पर दर्शकों को गर्व हो।’ ‘सालार’ और ‘केजीएफ’ में नहीं कोई कनेक्शन
वहीं ‘सालार’ और ‘केजीएफ’ के कनेक्शन पर यश ने कहा कि दोनों फिल्मों का कोई कनेक्शन नहीं है। यह सब सिर्फ सोशल मीडिया की अफवाहें हैं। …………………. इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. नितेश तिवारी की रामायण की शूटिंग खत्म हुई!:सेट से वायरल हुई तस्वीरें, अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम बाकी, अगले साल रिलीज होगी फिल्म नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे मालूम पड़ता है कि इसके पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो गई है। पूरी खबर पढ़ें… 2. रामायण को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहते हैं मेकर्स:वॉर्नर ब्रॉस से डील करने की कोशिश में जुटे प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा डायरेक्टर नितेश तिवारी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग पर जुटे हुए हैं। मेकर्स इन दिनों मुंबई के फिल्म सिटी में इसकी शूटिंग कर रहे हैं, जिसे जल्द ही रणबीर कपूर भी जॉइन करने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *